Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Birthday: स्ट्रगल के दौरान जावेद अख्तर को एक प्रोड्यूसर ने कह दिया था- 'तुम कभी राइटर नहीं बन सकते'

Birthday: स्ट्रगल के दौरान जावेद अख्तर को एक प्रोड्यूसर ने कह दिया था- 'तुम कभी राइटर नहीं बन सकते'

जावेद अख्तर ने सलीम खान के साथ मिलकर 'हाथी मेरे साथी', 'अंदाज', 'सीता और गीता', 'शोले' और 'डॉन' जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: January 16, 2020 19:48 IST
javed akhtar birthday- India TV Hindi
जावेद अख्तर 17 जनवरी को अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे

'निगल गए सब के सब समंदर, जिदंगी बची अब कहीं नहीं है, बचाते हम अपनी जान जिसमें, वो कश्ती भी अब कहीं नहीं है...' ये पंक्तियां जाने-माने कवि, हिंदी फिल्मों के गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर ने लिखी है। 17 जनवरी 1945 में जन्में जावेद किसी नाम का मोहताज नहीं हैं। उनकी शब्दों की जादूगरी की दुनिया दीवानी है। इस खास मौके पर हम आपको उनकी कुछ फेमस नज़्मों से रूबरू करा रहे हैं। 

जावेद अख्तर के पिता खुद बहुत बड़े शायर थे। उन्होंने बचपन में अपने बेटे का नाम 'जादू' रखा था, लेकिन जैसे-जैसे वे बड़े होने लगे, लोगों ने कहा कि उनका नाम अजीब लगता है। ऐसे में नाम बदलकर जावेद रख दिया गया।

काजोल की शॉर्ट फिल्म 'देवी' का फर्स्ट लुक आया सामने, पोस्टर में किन हीरोइनों को पहचान पाए आप ?

लखनऊ और अलीगढ़ में पढ़े-लिखे जावेद अख्तर कॉलेज के दिनों में भी  शब्दों की जादूगरी बिखेरते थे। इसी वजह से उन्होंने कॉलेज में कई प्रोग्राम जीते। 

60 के दशक में जब जावेद मुंबई पहुंचे तो उस वक्त उनकी माली हालत ठीक नहीं थी। फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए उन्हें बहुत दिनों तक संघर्ष करना पड़ा, लेकिन धीरे-धीरे आत्मविश्वास के सहारे वे आगे बढ़ते रहे। 

जावेद जब स्ट्रगल कर रहे थे, तब उनकी स्क्रिप्ट पढ़कर एक प्रोड्यूसर ने तो ये तक कह दिया कि तुम कभी राइटर नहीं बन सकते। इसका बावजूद जावेद ने हार नहीं मानी और लगातार लिखते रहे। फिर 'सरहदी लुटेरे' के सेट पर उनकी सलीम खान से दोस्ती हुई और फिर दोनों ने जो कर दिखाया, वो आज सभी के सामने है।

इसके बाद जावेद ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। जावेद और सलीम की जोड़ी सुपरहिट साबित हुई। उन्होंने 'हाथी मेरे साथी', 'अंदाज', 'सीता और गीता', 'शोले' और 'डॉन' जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी। हालांकि, कुछ सालों बाद दोनों अलग हो गए।

जावेद साहेब ने अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सिलसिला' में गाने लिखे, जो खूब हिट हुए। इसके बाद उन्होंने लिरिक्स लिखने का भी फैसला किया।  

निजी जीवन की बात करें तो जावेद ने हनी ईरानी से शादी की, जिनसे दो बच्चे हुए फरहान अख्तर और जोया अख्तर। कुछ सालों बाद उनका रिश्ता टूट गया और जावेद ने शबाना आजमी से शादी कर ली। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement