मुंबई: पंजाबी गायक एवं अभिनेता जस्सी गिल का कहना है कि दिलजीत दोसांझ और खुद उनके जैसे कलाकारों के बॉलीवुड में आने से पंजाबियों के प्रति धारणाएं बदली हैं। पंजाबियों को अक्सर 'शानदार', 'विकी डोनर' और 'वीरे दी वेडिंग' जैसी कई हिंदी फिल्मों में खाने के शौकीन लोगों के तौर पर दिखाया जाता है।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह पंजाब की पृष्णभूमि पर बनी 'फिल्लौरी', 'उड़ता पंजाब', 'सूरमा' जैसी फिल्मों में बदलाव देखते हैं? इस पर जस्सी ने आईएएनएस को बताया, "हिंदी फिल्मों में पंजाबी कलाकारों के अधिक आने पर हमारे क्षेत्र का सही तरीके से प्रतिनिधित्व हो रहा है। मेरे जैसे और दिलजीत जैसे लोग जो पंजाब में पले-बढ़े, वे अपना मुकाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं।"