Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मेरे फिल्मी सफर को आंकने का अधिकार किसी को नहीं है: जैकलीन फर्नांडीस

मेरे फिल्मी सफर को आंकने का अधिकार किसी को नहीं है: जैकलीन फर्नांडीस

जैकलीन की ज्यादातर फिल्मों में उनकी भूमिका ग्लैमरस रही है। उनका कहना है कि अपनी अभिनय क्षमता प्रदर्शित करने के लिए वह मुख्यधारा से इतर फिल्म नहीं करने वाली।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 26, 2017 14:01 IST
jacquline
Image Source : PTI jacquline

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस को बॉलीवुड की फीमेल अक्षय कुमार कह सकते हैं। जैकलीन की साल में कई सारी फिल्में रिलीज होती हैं। इसी शुक्रवार जैकलीन की फिल्म ‘अ जेंटलमैन’ रिलीज हुई। इस फिल्म में जैकलीन और सिद्धार्थ की हॉट केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। जैकलीन की ज्यादातर फिल्मों में उनकी भूमिका ग्लैमरस रही है। उनका कहना है कि अपनी अभिनय क्षमता प्रदर्शित करने के लिए वह मुख्यधारा से इतर फिल्म नहीं करने वाली।

जैकलीन 32 वर्ष ने कहा कि यह उनका सफर है और किसी को भी फिल्मों के मामले में उनकी पसंद पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है।

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, मैं मुख्यधारा से इतर फिल्म में काम नहीं करने वाली, वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि लोग मुझो ऐसा करने को कह रहे हैं।

अभिनेत्री ने कहा की एक कलाकार के रूप में वह ऐसी चीजें चुनती हैं जिनके साथ वह न्याय कर सकें।

जैकलीन की फिल्म ए जेंटलमैन कल रिलीज हुई है। इसका निर्देशन राज और डीके ने किया है। 

जल्द ही जैकलीन वरुण धवन के साथ फिल्म जुड़वा 2 में रोमांस करती नजर आएंगी।

(इनपुट- भाषा)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement