Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. स्टार नहीं कलाकार बनना चाहती हैं 'धड़क' एक्ट्रेस जान्हवी कपूर

स्टार नहीं कलाकार बनना चाहती हैं 'धड़क' एक्ट्रेस जान्हवी कपूर

'धड़क' ने रिलीज के पहले दिन ही 8.71 करोड़ रुपये की कमाई की।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 22, 2018 17:28 IST
जान्हवी कपूर
जान्हवी कपूर

मुंबई: फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में आगाज कर चुकीं अभिनेत्री जान्ह्वी कपूर का कहना है कि फिल्म के सफल होने से उन्हें नहीं लगता है कि वह एक स्टार बन गई हैं लेकिन वह एक सर्वश्रेष्ठ कलाकार बनने की कोशिश कर रही हैं। जान्ह्वी ने शनिवार को मीडिया गेयटी-गैलेक्सी सिनेमाघर में अपने सह-कलाकार ईशान खट्टर और निर्देशक शशांक खेतान के साथ फिल्म को लेकर मीडिया से बात की। 'धड़क' को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है और कहा जा रहा है कि जान्ह्वी सफल अभिनेत्री बनने की राह पर है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या 'धड़क' की सफलता से वह खुद को स्टार मानने लगी हैं तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं अभी स्टार हूं, मैं बस एक कलाकार बनने की कोशिश कर रही हूं। "

अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें सबसे अच्छी तारीफ निर्देशक शशांक खेतान से मिली है, जब शशांक ने उनसे कहा था कि उन्हें उन पर गर्व है, लेकिन फिल्म को जो जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, वह उनकी लिए सबसे बड़ी प्रशंसा है। 'धड़क' ने रिलीज के पहले दिन ही 8.71 करोड़ रुपये की कमाई की। जानिए अब तक का कुल कलेक्शन...

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement