Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अब भूतिया फिल्म में दिखाई देंगी जाह्नवी कपूर, इस एक्टर संग आएंगी नज़र

अब भूतिया फिल्म में दिखाई देंगी जाह्नवी कपूर, इस एक्टर संग आएंगी नज़र

जाह्नवी कपूर ने 'धड़क' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनके साथ ईशान खट्टर ने अहम भूमिका निभाई थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 17, 2019 18:58 IST
Janhvi Kapoor
Image Source : INSTAGRAM Janhvi Kapoor

Zoya Akhtar Short Film Ghost Stories: 'धड़क' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की झोली में कई बड़े ऑफर्स हैं। वह 'गुंजन सक्सेना' की बायोपिक कर रही हैं। इसके अलावा 'दोस्ताना 2', 'तख्त', 'रूही आफ्जा' और 'रणभूमि' जैसी बड़ी फिल्मों में नज़र आ सकती हैं। फिल्मों के अलावा जाह्नवी जल्द ही एक शॉर्ट फिल्म में भी दिखाई देंगी। इस प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। 

जाह्न्वी कपूर और विजय वर्मा नेटफ्लिक्स के लिए फिल्मकार जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की अगली शॉर्ट फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' में नजर आएंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग शुरू करने के बाद जोया ने शनिवार को सोशल मीडिया पर फिल्म के कलाकारों के नामों का खुलासा किया।

जोया ने लिखा, "मेरी सातवीं फिल्म। मुझे शॉर्ट फिल्में पसंद है। जाह्न्वी..विजय।"

'घोस्ट स्टोरीज' चार शॉर्ट फिल्मों की एक सीरीज है, जिसके निर्देशक जोया, अनुराग कश्यप, करण जौहर और दिबाकर बनर्जी हैं। ये तीनों इससे पहले साल 2018 में आई 'लस्ट स्टोरीज' के लिए साथ काम कर चुके हैं।

जोया के साथ यह विजय की दूसरी फिल्म है, क्योंकि इससे पहले वह 'गली बॉय' में उनके साथ काम कर चुके हैं।

(IANS इनपुट के साथ)

Also Read:

'कुछ कुछ होता है' के रीमेक में करण जौहर, शाहरुख के लिए रोल के लिए इस स्टार्स को करना चाहते हैं साइन

Mission Mangal Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार की फिल्म ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement