Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जाह्नवी कपूर को मिली तीसरी फिल्म, 'दोस्ताना 2' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बनी जोड़ी?

जाह्नवी कपूर को मिली तीसरी फिल्म, 'दोस्ताना 2' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बनी जोड़ी?

श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने 'धड़क' से बॉलीवुड में एंट्री ली है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो जाह्नवी को तीसरी फिल्म भी मिल गई है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : August 20, 2018 13:46 IST
Sidharth Malhotra , Janhvi Kapoor
Sidharth Malhotra , Janhvi Kapoor

नई दिल्ली: श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने 'धड़क' से बॉलीवुड में एंट्री ली है। फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। 'धड़क' के हिट होने के बाद करण जौहर ने अनाउंस किया था कि जाह्नवी उनकी मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगी। अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो जाह्नवी को तीसरी फिल्म भी मिल गई है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, जाह्नवी 'दोस्ताना 2' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिखेंगी।

पोर्टल ने सूत्र के हवाले से लिखा- ''करण जौहर हमेशा से दोस्ताना 2 बनाना चाहते थे। खासकर तब जब पहली फिल्म हिट हो गई थी। अब उनके पास स्क्रिप्ट भी आ गई है। जल्द ही प्रोडक्शन का काम शुरू होगा। कास्ट के लिए करण ने सिद्धार्थ और जाह्नवी को फाइनल कर लिया है। वो अब तीसरे लीड की तलाश कर रहे हैं।''

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ''पहली फिल्म की तरह इस पार्ट को भी तरुण मनसुखानी डायरेक्ट करेंगे। हालांकि इस पार्ट की कहानी और कास्ट अलग होगा। अभी फिल्म को शुरू होने में काफी समय है।''

'धड़क' में जाह्नवी सिंपल लड़की के रोल में थीं, अब 'दोस्ताना 2' में उन्हें ग्लैमरस अवतार में देखना बहुत दिलचस्प होगा।

'तख्त' की बात करें तो इसमें जाह्नवी के अलावा रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल और अनिल कपूर भी हैं।

Also Read:

एक्टर सिद्धार्थ ने केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दिए 10 लाख रुपये, लोगों से की मदद की अपील

प्रियंका चोपड़ा ने अनाथ आश्रम में 'तूने मारी एंट्रिया' पर किया डांस, निक जोनस ने शेयर किया वीडियो

Happy Birthday: वेटर का काम करते थे रणदीप हुड्डा, साकिब सलीम के साथ कर चुके हैं लिप लॉक

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement