मुंबई: अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने इस साल आई बायोपिक 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' में टाइटल भूमिका को निभाया था। उनका कहना है कि इस किरदार की वजह से एक कलाकार के तौर पर वह खुद को बेहतर ढंग से जान पाई हैं। जान्हवी ने कहा, "इस फिल्म के माध्यम से मैंने एक एक्टर के तौर पर खुद को बेहतर ढंग से जाना है। इसके चलते मुझमें एक अलग तरह का कॉन्फिडेंस आया है या फिर यह शायद मुझ पर गुंजन मैडम की कहानी और उनकी सशक्तता का असर है। मैंने आगे बढ़ने की प्रक्रिया को इन्जॉय करना सीखा है।"
यह फिल्म शरण शर्मा द्वारा निर्देशित है, जो गुजंन सक्सेना की जिंदगी पर आधारित है। वह कारगिल युद्ध में लड़ाकू विमानों की एक मात्र महिला पायलट रही हैं।
फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, मानव विज और विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकार भी शामिल हैं। यह फिल्म अब जी सिनेमा पर दिखाई जाएगी।\
इनपुट- आईएएनएस