Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जाह्नवी कपूर ने उत्तराखंड में शुरू की रूहीअफ्जा की शूटिंग, वायरल हुई तस्वीर

जाह्नवी कपूर ने उत्तराखंड में शुरू की रूहीअफ्जा की शूटिंग, वायरल हुई तस्वीर

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने पिछले साल 'धड़क' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। फिलहाल उनके पास तीन फिल्में 'कारगिल गर्ल', 'रूहीअफ्जा' और 'तख्त' है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : June 23, 2019 18:42 IST
Janhvi Kapoor on the set of  RoohiAfza
Image Source : INSTAGRAM Janhvi Kapoor on the set of  RoohiAfza

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने पिछले साल 'धड़क' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। फिलहाल उनके पास तीन फिल्में 'कारगिल गर्ल', 'रूहीअफ्जा' और 'तख्त' है। जाह्नवी 'कारगिल गर्ल' और 'रूहीअफ्जा' की शूटिंग कर रही हैं। 'रूहीअफ्जा' में राजकुमार राव हैं और ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। फिल्म के सेट से जाह्नवी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

जाह्नवी ने कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है। लीक हुई तस्वीर में जाह्नवी ऑरेंज कमीज और ग्रीन सलवार में नज़र आ रही हैं।

उत्तराखंड में 'रूहीअफ्जा' के सेट पर जाह्नवी का वेलकम वीडियो भी वायरल हुआ था।

इस महीने की शुरुआत में जाह्नवी ने फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- ''करने आ रहे हैं आपके अटेंशन को कब्जा, आज से शुरू होती है रूहीअफ्जा।''

फिल्म को दिनेश विजन और मृगदीप सिंह लांबा प्रोड्यूस और हार्दिक मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं। ये हार्दिक की पहली फिल्म है। फिल्म 20 मार्च, 2020 को रिलीज़ होगी।

फिल्म के बारे में बात करते हुए जाह्नवी ने IANS को कहा था- ''फिल्म की शूटिंग अच्छी चल रही है। आप मुझे अंधविश्वासी कहिए या पुराने विचारों वाली, लेकिन मेरा मानना है कि फिल्म के बारे में ज्यादा बात करने से नज़र लग जाती है।''

''इसलिए मैं फिल्म के बारे में ज्यादा बात नहीं करूंगी। मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मैं ऐसी फिल्म में काम कर रही हूं।''

Also Read:

 

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement