Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जाह्नवी कपूर का दिखा नया टैलेंट, एक्ट्रेस के बाद बनीं पेंटर, लेकिन फैंस से पूछ डाला ये सवाल

जाह्नवी कपूर का दिखा नया टैलेंट, एक्ट्रेस के बाद बनीं पेंटर, लेकिन फैंस से पूछ डाला ये सवाल

जाह्नवी कपूर ने दो तस्वीरें साझा की हैं। इसमें एक में पेटिंग कर रही हैं, जबकि दूसरी फोटो में उन्होंने अपनी बनाई हुई पेंटिंग की झलक दिखाई है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 31, 2021 9:25 IST
janhvi kapoor painting says Can I call myself a painter yet instagram post
Image Source : INSTAGRAM: JANHVIKAPOOR जाह्नवी कपूर का दिखा नया टैलेंट, एक्टर के बाद अब बन गई हैं पेंटर, लेकिन पूछ डाला ये सवाल 

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एक्टिंग से दर्शकों को दीवाना बना चुकी हैं। उनकी 'धड़क', 'गुंजन सक्सेना' और 'रूही' रिलीज हो चुकी है, जिसमें उन्होंने दमदार एक्टिंग की, लेकिन अब उनका एक और टैलेंट देखने को मिला है। एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अच्छी पेंटर भी हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि उन्होंने खुद अपने हाथ की बनाई हुई कुछ पेंटिंग सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उनके इस टैलेंट से सेलेब्स और फैंस काफी इंप्रेस हैं। 

जाह्नवी कपूर ने दो तस्वीरें साझा की हैं। इसमें एक में वो कुर्सी पर बैठकर पेटिंग कर रही हैं, जबकि दूसरी फोटो में उन्होंने अपनी बनाई हुई पेंटिंग की झलक दिखाई है। इसे शेयर करते हुए जाह्नवी ने पूछा- 'क्या मैं अब भी खुद को पेंटर कह सकती हूं?' 

Photos: बहन खुशी कपूर के साथ मुंबई की सड़कों पर साइकिल दौड़ाती नजर आई जाह्नवी कपूर

इस पोस्टर पर वरुण शर्मा ने कमेंट किया, जोकि जाह्नवी के साथ 'रूही' फिल्म में काम कर चुके हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा- Woohh इनमें से कौन सा मुझे गिफ्ट कर रही हो?' वहीं, दीया मिर्जा ने कमेंट किया- 'जैसी मां वैसी बेटी। पेंटिंग करते रहो।' फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा सहित अन्य सेलेब्स ने भी अपनी राय व्यक्त की है। 

जाह्नवी कपूर की पेंटिंग्स

Image Source : INSTAGRAM
जाह्नवी कपूर की पेंटिंग्स

इससे पहले मदर्स डे पर जाह्नवी ने अपनी मां और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को याद किया था। उन्होंने कई अनदेखी तस्वीरें भी साझा की थीं, जिसमें नन्ही जाह्नवी नज़र आईं। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कई फिल्मों में नज़र आने वाली हैं। इनमें फिल्मकार आनंद एल राय की फिल्म 'गुड लक जेरी' शामिल है। जाह्नवी के अलावा दीपक डोबरियाल के साथ मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा वो  'तख्त' और 'दोस्ताना 2' में भी नज़र आएंगी। 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement