![Janhvi Kapoor new film Good Luck Jerry](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
'धड़क' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर की नई मूवी का ऐलान हो गया है, जिसका नाम 'गुड लक जेरी' है। इस फिल्म से जाह्नवी का लुक भी सामने आ गया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसकी शूटिंग आज से पंजाब में शुरू हो गई है।
जाह्नवी कपूर ने अपने लुक को रिवील करते हुए फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा- #goodluckjerry। इस फोटो में जाह्नवी सूट पहने और बालों को गूंथकर चोटी बनाए हुए काफी भोली-भाली लग रही हैं।
कार्तिक आर्यन संग गोवा में स्पॉट की गईं जाह्नवी कपूर, एयरपोर्ट पर खुशी कपूर भी आईं नजर
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, #goodluckjerry के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग मार्च 2021 तक जारी रहेगी। इस फिल्म को सिद्धार्थ सेनगुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि सुभाशकरण और आनंद एल राय द्वारा प्रस्तुत होगी।
जाह्नवी कपूर के अलावा इस मूवी में दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह भी नज़र आएंगे।
इस फिल्म के अलावा जाह्नवी कपूर जल्द ही दोस्ताना 2, रूही अफ्जाना और तख्त में नज़र आएंगी।