Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'कारगिल गर्ल' की शूटिंग के लिए जॉर्जिया में जान्हवी कपूर

'कारगिल गर्ल' की शूटिंग के लिए जॉर्जिया में जान्हवी कपूर

'कारगिल गर्ल' एक बायोपिक है जो लड़ाकू विमान उड़ाने वाली देश की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना की जिंदगी पर आधारित होगी। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 12, 2019 19:12 IST
जान्हवी कपूर
जान्हवी कपूर

मुंबई: जाह्न्वी कपूर और अंगद बेदी जॉर्जिया में फिल्म 'कारगिल गर्ल' की शूटिंग के लिए बिल्कुल तैयार हैं। 'कारगिल गर्ल' एक बायोपिक है जो लड़ाकू विमान उड़ाने वाली देश की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना की जिंदगी पर आधारित होगी। गुंजन 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान युद्ध क्षेत्र में भी मौजूद थीं। फिल्म में जाह्न्वी, गुंजन सक्सेना के किरदार को निभाते नजर आएंगी।

फिल्म की शूटिंग जॉर्जिया में ऊंचाई पर स्थित कस्बेगी नामक जगह पर होगी। अपने अंतर्राष्ट्रीय शिड्यूल से पहले फिल्म के कलाकारों ने अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की है। ऐसा भी कहा गया है कि अंगद ने फिल्म की शूटिंग के लिए उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए उनके कोच ब्रिन्स्टोन को हायर किया था।

लखनऊ में शूटिंग खत्म करने के बाद इस महीने के अंत तक फिल्म के कलाकार जॉर्जिया के लिए रवाना होंगे।

Also Read:

ऋतिक रोशन ने इन 5 फिल्मों को साइन करके की सबसे बड़ी गलती, ये हैं उनकी सबसे खराब फिल्मों की लिस्ट

धोखाधड़ी के आरोप पर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा- 'मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है'

समीरा रेड्डी के घर आई नन्हीं परी, एक्ट्रेस ने शेयर की बेटी की पहली तस्वीर

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement