Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जाह्नवी कपूर और अनुष्का शर्मा ने किया हैवी वर्कआउट, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

जाह्नवी कपूर और अनुष्का शर्मा ने किया हैवी वर्कआउट, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

अनुष्का शर्मा और जाह्नवी कपूर फिटनेस फ्रीक हैं और रोजाना वर्कआउट करती हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 28, 2020 17:25 IST
janhvi kapoor anushka sharma
जाह्नवी कपूर और अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड की अभिनेत्रियां खुद को फिट रखने के लिए जमकर एक्सरसाइज करती हैं, लेकिन हाल ही में जाह्नवी कपूर और अनुष्का शर्मा को हैवी वर्कआउट करते देखा गया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जाह्नवी कपूर का वीडियो इंस्टाग्राम पर एक फैन क्लब ने शेयर किया है, जिसमें वो वेट लिफ्टिंग करती दिखाई दे रही हैं। इसे देख आप दांतों तले उंगलिया दबा लेंगे। 

'अंग्रेजी मीडियम', 'गुंजन सक्सेना' और 'रूही अफ्जाना' फिल्मों की बदल गई रिलीज डेट

बता दें कि दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी ने साल 2018 में 'धड़क' फिल्म से डेब्यू किया था। उनके अपोजिट शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर नज़र आए थे। इस मूवी को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो जाह्नवी जल्द ही 'कारगिल गर्ल: गुंजन सक्सेना बायोपिक', 'दोस्ताना 2' और 'रूही अफ्ज़ाना' में नज़र आएंगी।

वहीं, फिल्मों से दूर अनुष्का शर्मा भी इन दिनों अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टेटस पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो वेट लिफ्टिंग कर रही हैं।

ऑफ व्हाइट कलर की सीक्वेंड ड्रेस बेहद स्टनिंग नजर आईं अनुष्का शर्मा, देखें तस्वीरें

गौरतलब है कि अनुष्का आखिरी बार शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ 'ज़ीरो' फिल्म में नज़र आई थीं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement