Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इस दिन रिलीज होगी कैटरीना-रणबीर की ‘जग्गा जासूस’

इस दिन रिलीज होगी कैटरीना-रणबीर की ‘जग्गा जासूस’

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के अभिनय सजी फिल्म जग्गा जासूस पिछले काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में इस फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है।

India TV Entertainment Desk
Published : August 08, 2016 22:07 IST
jagga
jagga

मुंबई: रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के अभिनय सजी फिल्म जग्गा जासूस पिछले काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में इस फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है। अनुराग बसु के निर्देशन में बनी यह फिल्म अगले साल 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसकी जानकारी डिजनी फिल्म इंडिया ने ट्विटर पर दी है। इस फिल्म का निर्माण लंबे वक्त से चल रहा था। इसकी रिलीज 6 महीने आगे बढ़ाई गई है। इस फिल्म की रिलीज तारीख को आगे बढ़ाए जाने के बारे में अनुराग ने कहा कि इसे छह महीने आगे बढ़ा दिया गया है, लेकिन इसे लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़े:- रणबीर-कैट इस तरह कर रहे हैं ‘जग्गा जासूस’ के गाने का अभ्यास

उन्होंने कहा, "यदि फिल्म सही तरीके से बनाई गई हो तो यह कभी रिलीज होने पर सफल होगी। अगर यह सही से नहीं बनती है, तो यह रिलीज में बगैर देरी के भी असफल हो सकती है।"

पिछले दिनों खबर आई थी कि रणबीर और कैट के बीच चल रहे मनमुटाव का असर उनकी इस फिल्म की सेट पर भी देखने को मिल रहा है। लेकिन हाल ही में निर्देशक अनुराग ने कहा है कि, वे दोनों बहुत प्रोफेशनल है और इसकी समस्याओं का असर फिल्म पर बिल्कुल नहीं पड़ रहा है। रणबीर और कैट के ब्रेकअप की खबरें इस साल की शुरुआत में मीडिया में आई थी। इसने सभी को हैरान कर दिया था।

'जग्गा जासूस' रणबीर और अनुराग के प्रोड्क्शन हाउस शुरू प्रोड्क्शंस की पहली फिल्म है। इस के सह निर्माता डिजनी है।

डिजनी ने एक बयान में कहा कि "जग्गा जासूस स्टोडियो की बेहद सफल रही 'द जंगल बुक' के रिलीज होने के ठीक एक साल बाद रिलीज होगी। डिजनी की जंगल बुक 8 अप्रैल 2016 को रिलीज हुई थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement