कोरोना वायरस की वजह से सभी की जिंदगी में बहुत बदलाव देखने को मिल रहा है। लॉकडाउन के कारण कुछ लोग अपने घरों में हैं तो कुछ अपनी फैमिली से दूर हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी अपने परिवार से दूर हैं और कोरोना वायरस की वजह से माता-पिता की सेहत को लेकर चिंतिंत हैं। बता दें कि जैकलीन के घरवाले बहरीन में हैं।
जैकलीन ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं चाहती थी कि इस वक्त में मेरे माता-पिता मेरे साथ हों, मैं उनकी हेल्थ को लेकर परेशान हूं। उन्हें प्यार, देखभाल और ध्यान रखने की सख्त जरूरत है। हालांकि, वो मेरे लिए चिंतिंत हैं और कह रहे हैं कि मैं यहां अकेले हूं।' जैकलीन ने आगे कहा कि वो लोग किस्मत वाले हैं, तो इस संकट की घड़ी में अपने मां-बाप के साथ हैं।
एक्ट्रेस ने अपनी बहन के बारे में बताया कि वो यूएस, नॉर्थ कैरोलीना में रहती है और मुश्किल में है। वहां की सुपरमार्केट में सामान पूरी तरह से खत्म हो चुका है। दवाईयां नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा, 'मेरा भाई ऑस्ट्रेलिया में है, हालांकि देश के मेन शहर में रहने के कारण वो ठीक है।'
जैकलीन ने ये भी कहा कि वो सेल्फ आइसोलेशन के दौरान हिंदी और उर्दू भाषा सीख रही हैं। किताबें पढ़ रही हैं। मूवी देखती हैं और अच्छा खाना खाती हैं। साथ ही एक्सरसाइज करना नहीं भूलती हैं