Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मैं क्या, कोई भी माधुरी दीक्षित जैसा नहीं हो सकता- जैकलिन फर्नांडिस

मैं क्या, कोई भी माधुरी दीक्षित जैसा नहीं हो सकता- जैकलिन फर्नांडिस

जैकलिन फर्नांडिस माधुरी दीक्षित के मशहूर गाने '1,2,3' के रीमेक में डांस करने वाली हैं।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : March 15, 2018 13:49 IST
माधुरी दीक्षित, जैकलिन फर्नांडिस
माधुरी दीक्षित, जैकलिन फर्नांडिस

नई दिल्ली: जैकलीन फ़र्नान्डिस अक्सर सुपरहिट गानों के साथ अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करते आई है और अब "बागी 2" के एक विशेष गाने के साथ जैकी एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार है। जल्द ही रिलीज होने वाला यह गाना, बीते दशक का सुपरहिट गीत "एक दो तीन" का रीमेक है जिसे मूल रूप से डांसिंग दिवा माधुरी दीक्षित पर फ़िल्माया गया था।

हालांकि जैकलीन इस रीमेक के लिए बिल्कुल परफ़ेक्ट है लेकिन संवेदनशील अभिनेत्री ने यह कबूल किया है कि माधुरी दीक्षित के साथ मेल करना असंभव है और यह रीमेक अभिनेत्री को एक ट्रिब्यूट है। जैकलीन ने कहा,"माधुरी मैम को यह गाना दिखाने के लिए मैं इंतेज़ार नहीं कर सकती। यह मेरी तरफ से उन्हें ट्रिब्यूट है। मूल गाने में उनकी परफॉर्मेंस से कोई मेल नही कर सकता, मैं क्या, कोई भी उनके आसपास नहीं हो सकता।"

जैकलीन के पिछले सुपरहिट गानों को देख कर इतना तो तय है कि इस गाने के साथ एक बार फिर जैकी अपने प्रशंसकों का दिल जीतने के लिए तैयार है। अभिनेत्री इससे पहले चिट्टियां कलाइयां, टन टना टन, ऊंची है बिल्डिंग, सूरज डूबा है आदि चार्टबस्टर का गानों का हिस्सा रह चुकी है। हालांकि मूल गीत बेहद लोकप्रिय है और ऐसे में गाने के रीमेक वर्शन का बेसब्री से इंतेज़ार किया जा रहा है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement