Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हिन्दी की समझ न होते हुए भी इसलिए बॉलीवुड फिल्में देखते थे जैकी चैन

हिन्दी की समझ न होते हुए भी इसलिए बॉलीवुड फिल्में देखते थे जैकी चैन

जैकी चैन इन दिनों अपनी आगामी भारतीय-चीनी फिल्म 'कुंग फू योगा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह बॉलीवुड स्टाइल में थिरकते हुए भी नजर आ रहे हैं। जैकी चैन बॉलीवुड...

India TV Entertainment Desk
Published : January 25, 2017 11:44 IST
jackie
jackie

मुंबई: अंतरराष्ट्रीय दिग्गज अभिनेता जैकी चैन इन दिनों अपनी आगामी भारतीय-चीनी फिल्म 'कुंग फू योगा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह बॉलीवुड स्टाइल में थिरकते हुए भी नजर आ रहे हैं। जैकी चैन बॉलीवुड डांस शैली से काफी प्रभावित है। फिलहाल वह अपनी फिल्म 'कुंग फू योगा' का प्रचार करने के सिलसिले में भारत आए हैं। चैन ने एक कार्यक्रम को दौरान कहा, "जब मैं 16 साल का था, तो बॉलीवुड फिल्में देखा करता था। मुझे इनकी भाषा समझ में नहीं आती थी और मैं डांस देखने के बाद चला जाता था, लेकिन पिछले 15 सालों से डांस की वजह से मैं हिंदी फिल्में देख रहा हूं, क्योंकि इनकी शैली बहुत बढ़िया है। दुनिया में शायद सबसे अच्छी है।"

इसे भी पढ़े:-

चैन कहते हैं कि पहले चीनी और बॉलीवुड फिल्मों में एक्शन और डांस ज्यादा अच्छे नहीं होते थे, लेकिन अब पैसे और तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है और लोगों को प्रशिक्षित किया जा सकता है। मौजूदा दौर में बॉलीवुड एशिया की कुछ सबसे अच्छी फिल्में देती हैं।

चैन पिछले पांच दशकों से अभिनय जगत में हैं। भारतीय लोगों के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए चैन ने कहा, "मुझे मालूम है कि भारत के लोग मुझे प्यार करते हैं और मैं भी उन्हें प्यार करता हूं। मैं यहां फिल्म निर्माण, चैरिटी, फिल्म महोत्सवों के सिलसिले में आात रहता हूं, क्योंकि मैं आप सबसे प्यार करता हूं।"

अभिनेता कहते हैं कि उन्होंने जिंदगी भर एक्शन किया है। मारधाड़ से भरपूर फिल्में की हैं और उन्हें एक्शन करने से डर भी लगता है, लेकिन अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए वह ऐसा करते हैं।

स्टेनली टोंग के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जैकी चैन के अलावा बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद, दिशा पटानी, आरिफ रहमान, मिया मुकी और अमायरा दस्तूर भी अहम किरदार निबाते हुए नजर आ रहे हैं। यह फिल्म चीन में 28 जनवरी और भारत में 3 फरवरी को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement