'जब वी मेट' के एक्टर किशोर प्रधान का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह कई बॉलीवुड और मराठी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह अपने कॉमिक किरदारों के लिए जाने जाते थे। उनके को-एक्टर सुबोध भावे ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बारे में कुछ बातें बताईं। सुबोध उन्हें किशोर काका कह कर पुकारते थे।
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सुबोध ने कहा- ''हमने साथ में शुभ लग्न सावधान में काम किया था, लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद मैं किशोर काका से संपर्क में नहीं रह पाया था क्योंकि वह स्वस्थ नहीं थे और मैं अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहा था। मुझे उनके निधन का असली कारण अभी पता नहीं है। उनका परिवार अभी उनके अंतिम संस्कार की तैयारियों में बिजी है।''
किशोर प्रधान की अंतिम फिल्म 'शुभ लग्न सावधान' थी। वह महेश मांजरेकर की 'लालबाग परेल' में भी नजर आए थे।
किशोर प्रधान थिएटर में बहुत एक्टिव थे। उन्होंने 100 से ज्यादा मराठी नाटक और 18 अंग्रेजी नाटक किया था। वह 'लगे रहो मुन्ना भाई' में भी नजर आए थे। 'जब वी मेट' से उनका डायलॉग 'अकेली लड़की खुली हुई तिजोरी की तरह होती है' बहुत फेमस हुआ था।
Also Read:
URI: The Surgical Strike Movie Review (2019): 'उरी' जैसी फिल्में बनती रहनी चाहिए