लंबे समय से बॉलीवुड से दूरी बनाई हुई तनुश्री दत्ता(Tanushree Dutta) के बॉलीवुड में वापसी करने के कयास लगाए जा रहे हैं। तनुश्री दत्ता बहुत समय पहले यूएस चली गई थीं। जिसके बाद जब वह भारत लौटीं तो #metoo कैंपेन शुरू किया था। जिसके बाद कई सेलिब्रिटीज पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे। तनुश्री के बॉलीवुड में वापसी पर उनकी बहन इशिता ने जवाब दिया है।
बॉलीवुड लाइफ से इशिता ने बात की और कहा- अगर तनुश्री बॉलीवुड में वापसी करती हैं तो उन्हें बहुत खुशी होगी। वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस है जिन्हें मैं वापिस देखना चाहती हूं।
इशिता ने कहा- यह उनकी बहन की पर्सनल चॉइस है की वह बॉलीवुड में एंट्रीस करना चाहती हैं की नहीं। जब इशिता से पूछा गया की तनुश्री किसी प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू करने वाली हैं तो उन्होंने कहा- फिलहाल तनुश्री किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही हैं। अगर उन्हें कोई प्रोजेक्ट ठीक लगेगा तो वह उस पर काम करेंगी।
इशिता ने आगे बताया, तनुश्री कोई भी फिल्म सिर्फ इसलिए नहीं करेंगी की उन्हें वह करनी चाहिए। बल्कि इसलिए करेंगी जिससे वह खुद को जोड़ पाएं और लोगों का भला हो।
आपको बता दें देश में मीटू मूवमेंट की शुरुआत तनुश्री दत्ता ने की थी। उन्होंने कहा था कि देश में ऐसे मुद्दों को गंभीरता से लेना चाहिए। जिसके बाद से कई महिलाएं सामने आईं और उन्होंने अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में बताया। जिसके बाद से तनुश्री दत्ता को भारत में 'मीटू मूवमेंट' की शुरुआत का श्रेय दिया जाता है, लेकिन वह इसे शुरू करने का श्रेय लेना नहीं चाहतीं। उनका कहना है कि मीडिया साधारण शख्स को नायिका बना रहा है। तनुश्री ने 10 वर्ष पहले हुए यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई, जिसके बाद कई अन्य महिलाओं ने भी अपनी आपबीती सुनाई।
बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।
Also Read:
रणवीर सिंह हिमाचल प्रदेश में कर रहे हैं फिल्म '83' के लिए प्रैक्टिस, शेयर की दिल की बात
खुशी कपूर बॉलीवुड में रख सकती हैं कदम, बहन जाह्नवी कपूर ने दी जानकारी