Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ईशान खट्टर ने किया प्रभुदेवा के ‘मुकाबला’ पर किया मजेदार डांस, वीडियो हुआ वायरल

ईशान खट्टर ने किया प्रभुदेवा के ‘मुकाबला’ पर किया मजेदार डांस, वीडियो हुआ वायरल

ईशान खट्टर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रहे हैं। हालांकि यह उनकी पहली फिल्म नहीं हैं। इससे पहले वह इरानी फिल्मकार माजिद मजीदी के निर्देशन में बनी फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में भी नजर आ चुके हैं। जल्द ही उनकी यह फिल्म भारत में रिलीज होने वाली है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : April 12, 2018 21:40 IST
Ishaan
Ishaan

मुंबई: अभिनेता ईशान खट्टर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रहे हैं। हालांकि यह उनकी पहली फिल्म नहीं हैं। इससे पहले वह इरानी फिल्मकार माजिद मजीदी के निर्देशन में बनी फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में भी नजर आ चुके हैं। जल्द ही उनकी यह फिल्म भारत में रिलीज होने वाली है। ईशान का कहना है कि इस फिल्म में प्रभुदेवा के गाने 'मुकाबला' पर डांस करना उनके लिए 'सुखद महत्वपूर्ण संयोग' रहा। माजिद मजीदी निर्देशित फिल्म में ईशान के किरदार आमिर को एक गाना बजाकर उस पर डांस करना था। सीन में ईशान ओरिजनल गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं, लेकिन परछाई के रूप में।

ईशान ने एक बयान में कहा, "मुझे स्वीकार करना होगा कि यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण सुखद संयोग था। दृश्य की शूटिंग के दौरान मजीदी ने मुझसे कोई भी गाना बजाने के लिए कहा। मुझे उस समय लगा कि यह माहौल को हल्का करने में मदद करेगा।"

उन्होंने कहा, "मैंने जब म्यूजिक प्लेयर का बटन दबाया तो 'मुकाबला' शुरू हो गया। उन्हें यह बहुत पसंद आया और मुझसे शॉट देने के लिए कहा और यह सब बस जादुई तरीके से हो गया। यह गाना मूल गाने का नया संस्करण नहीं है। यह मूल गीत ही है।" 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' ईरान के मशहूर फिल्मकार माजिद मजीदी की भारत आधारित पहली फिल्म है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement