Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अली अब्बास जफर की अगली फिल्म 'खाली पीली' में साथ नजर आएंगे ईशान खट्टर और अनन्या पांडे

अली अब्बास जफर की अगली फिल्म 'खाली पीली' में साथ नजर आएंगे ईशान खट्टर और अनन्या पांडे

'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन करने वाले अली अब्बास जफर 'जी स्टूडियोज' के साथ मिलकर 'खाली पीली' का निर्माण करेंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 28, 2019 10:45 IST
खाली पीली फिल्म में...
खाली पीली फिल्म में साथ नजर आएंगे ईशान और अनन्या

मुंबई: अभिनेता ईशान खट्टर और अनन्या पांडेय अब एक साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। निर्देशक मकबूल खान के निर्देशन में युवाओं को ध्यान में रखकर बन रही फिल्म 'खाली पीली' में बड़े पर्दे पर पहली बार दोनों एक साथ नजर आएंगे। 'खाली पीली' फिल्म का सेट मुंबई में बनाया गया है। इसमें एक लड़की और लड़के की एक रात हुई मुलाकात के बाद जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है।

खान ने कहा, "मैं इन युवा प्रतिभाओं के साथ इस फिल्म को शुरू करने के लिए बेचैन हूं।" 

'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन करने वाले अली अब्बास जफर 'जी स्टूडियोज' के साथ मिलकर 'खाली पीली' का निर्माण करेंगे।

इसे लेकर जफर ने कहा, "'खाली पीली' की पटकथा पर मकबूल, हिमांशु और मैंने लगभग एक साल तक काम किया और जब हमें लगा कि यह पूरी तरह से तैयार है, तो हम इसे लेकर इन उत्साही युवा कलाकारों के पास गए।"

यह फिल्म 11 सितंबर से फ्लोर पर आएगी।

Also Read:

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की रीता रिपोर्टर हैं प्रेग्नेंट, बेबी बंप फ्लांट करते हुए शेयर की तस्वीरें

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 28 August: कायरव ने वेदिका को कृष्ण जी का पालना बनाने से रोका!

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement