Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विक्की कौशल से ब्रेकअप के बाद क्या हरलीन सेठी हो गई हैं डिप्रेशन का शिकार?

विक्की कौशल से ब्रेकअप के बाद क्या हरलीन सेठी हो गई हैं डिप्रेशन का शिकार?

खबरों के मुताबिक, विक्की कौशल के साथ ब्रेकअप के बाद हरलीन सेठी डिप्रेशन में चली गई हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 15, 2019 17:11 IST
Vicky Kaushal, Harleen Sethi
Image Source : INSTAGRAM Vicky Kaushal, Harleen Sethi

करीब एक साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद खबरें आ रही हैं कि विक्की कौशल और हरलीन सेठी का ब्रेकअप हो गया है। इस ब्रेकअप के पीछे कभी विक्की का कटरीना कैफ तो कभी भूमि पेडनेकर के साथ नजदीकियां वजह बताई जाती हैं। हालांकि विक्की और हरलीन ने अभी तक अपने अलगाव पर कुछ कहा नहीं है, लेकिन पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो विक्की से अलग होने का सदमा हरलीन झेल नहीं पा रही हैं और वो डिप्रेशन में चली गई हैं। अभी वह अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवारवालों के साथ बिता रही हैं।

पोर्टल ने सूत्र के हवाले से लिखा- ''हरलीन अभी ठीक नहीं हैं, लेकिन जल्द अच्छी हो जाएंगी।'' विक्की और हरलीन दोनों से जुड़े सूत्र ने पोर्टल को बताया कि ब्रेकअप से एक हफ्ते पहले ही विक्की ने हरलीन को कहा था कि वो इस रिश्ते में असुरक्षित महसूस न करें। सूत्र ने कहा- ''विक्की और हरलीन ने अपनी राहें अलग करने के एक हफ्ते पहले ही बात की थी कहा था कि उन्हें निगेटिविटी से दूर रहना चाहिए। विक्की ने हरलीन को बताया था कि राजकुमार राव ने उन्हें सलाह दी थी कि उन्हें लोगों की बातें नहीं सुननी चाहिए।''

''राजकुमार ने विक्की को कहा था कि कई लोगों ने उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड से अलग होने के लिए कहा था, लेकिन वो नहीं माने थे। जब लड़का ये सब बातें करता है तो लड़की सुरक्षित महसूस करती है, लेकिन किसे पता था कि ऐसा कहने के एक हफ्ते बाद ही विक्की ब्रेकअप कर लेंगे।''

विक्की के प्रोफेशनल करियर की बात करें तो उनके पास 'तख्त', 'सारे जहां से अच्छा' और भूमि पेडनेकर के साथ हॉ़रर फिल्म है। इसे भानू प्रताप सिंह डायरेक्ट करेंगे, जो शशांक खेतान के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं। फिल्म धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस करेगी। वहीं, 'तख्त' को भी करण जौहर ही बना रहे हैं, जिसमें रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर हैं।

Also Read:

'भारत' से आया सलमान खान का लुक, पहली बार दिखा बिल्कुल अलग अंदाज

संजय दत्त के फिल्म 'कलंक' के प्रमोशन से दूर रहने के पीछे ये है वजह

Kesari box office collection: अक्षय कुमार की फिल्म ने कमाए 150.91 करोड़ रुपये

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement