Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इरफान खान जल्द ही 'हिंदी मीडियम 2' की शूटिंग शूरू करेंगे: तिग्मांशु धुलिया

इरफान खान जल्द ही 'हिंदी मीडियम 2' की शूटिंग शूरू करेंगे: तिग्मांशु धुलिया

इरफान खान भारत आ चुके हैं और जल्द ही 'हिंदी मीडियम 2' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। उनके करीबी दोस्त तिग्मांशु ने इस बात की जानकारी दी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 01, 2019 20:40 IST
tigmanshu dhulia and  Irrfan khan
tigmanshu dhulia and  Irrfan khan

इरफान खान(Irfan Khan) अपना इलाज करवाकर भारत लौट चुके हैं। वह जल्द ही अपने आने वाली फिल्म 'हिंदी मीडियम 2' की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं। फिल्ममेकर तिग्मांशु धुलिया(Tigmanshu Dhulia) ने इरफान खान से जुड़ी कुछ बातों का जवाब दिया है।

Deccan Chronicle को दिए एक इंटरव्यू में तिग्मांशु ने बताया, मैं इरफान खान से उनके इंडिया आने के बाद मिला हूं। इरफान ने उन्हें बताया है कि वह जल्द ही हिंदी मीडियम 2 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। पहले आईं रिपोर्ट्स के मुताबिक इरफान खान कम से कम 1 साल तक काम नहीं करने वाले थे।

हिंदी मीडियम के सीक्वल में सबा कमर नहीं नजर आने वाली हैं।ना ही साकेत चौधरी इसे डायरेक्ट करने वाले हैं।

हिंदी मीडियम के प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने पहले कहा था- स्क्रिप्र तैयार है। बस फाइनल टच दिया जा रहा है। हो सकता है अगले महीनें फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाए।  यह फिल्म 2020 में रिलीज होगी। फिल्म में इरफान खान के साथ राधिका आप्टे नजर आने वाली हैं। पहले हिंदी मीडियम 2 में इरफान खान के साथ करीना कपूर नजर आने वाली थीं।

आपको बता दें मार्च 2018 में इरफान खान ने बताया था कि उन्हें न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हैं। जिसका इलाज कराने के लिए वह लंदन जा रहे हैं। इलाज कराने के बाद अब इरफान खान भारत वापिस आ चुके हैं।

इन दिनों तिग्मांशु धुलिया अपनी आने वाली फिल्म 'मिलन टॉकीज' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म मिलन टॉकीज में अली फजल और श्रद्धा श्रीनाथ नजर आने वाली हैं। मिलन टॉकीज 15 मार्च 2019 को रिलीज होने वाली है।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

#WelcomeBackAbhinandan: शाहरुख खान ने इस अंदाज में किया असली हीरो अभिनंदन का स्वागत

#MeToo पर बनी फिल्म में आलोकनाथ बने जज, विनता नंदा स्तब्ध

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement