शानदार एक्टिंग के बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाले इरफान खान का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है। कोलन इंफेक्शन के कारण उन्हें मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मगर जिंदगी की यह जंग वह हार गए। इरफान खान बॉलीवुड में कदम रखने से पहले कई टेलिविजन सीरियल में भी काम कर चुके हैं। इरफान खान के टीवी करियर के बारे में शायद ही लोगों को पता होगा। आइए आपको इरफान खान की टीवी जर्नी के बारे में बताते हैं।
इरफान खान के निधन के बाद रवि किशन, कैलाश खेर सहित कई कलाकारों ने इंडिया टीवी के जरिए दी श्रद्धांजलि
इरफान खान ने श्रीकांत सीरियल से टीवी में कदम रखा था। श्रीकांत के बाद वह चंद्रकांता, चाणक्य, भारत एक खोज, कहकशां, सारा जहां हमारा, बनेगी अपनी बात जैसे सीरियल में नजर आए। इन सीरियल्स से उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली थी।
'हासिल' से लेकर 'अंग्रेजी मीडियम' तक इन फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोहा मनवा चुके हैं इरफान खान
इरफान खान के करियर में उछाल नीरजा गुलेरी के सीरियल चंद्रकांता से आया था। इस सीरियल में उन्होंने शिवदत्त के विश्वसनीय पात्र बद्रीनाथ का किरदार निभाया था। बद्रीनाथ के जुड़वा भाई के किरदार में भी इरफान ही नजर आए थे।
इसी दौरान दूरदर्शन के टेलिप्ले लाल घास पर नीले घोड़े का टेलिकास्ट हुआ था। इस शो में इरफान लेनिन के किरदार में नजर आए थे। वह साइको किलर का किरदार भी निभा चुके हैं। डर सीरियल में वह साइको किलर के किरदार में नजर आए थे।
इरफान का आखिरी संदेश- जब जिंदगी आपके हाथ में नींबू थमाती है तो शिकंजी बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है
इरफान खान फिल्मों में आने से पहले ही थिएटर और टीवी की दुनिया में अपी छाप छोड़ चुके थे। इसी दौरान मीरा नायर की नजर उनपर पड़ी और उन्हें 1988 में अपनी पहली फिल्म सलाम बॉम्बे मिली।