Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब इरफान खान ने अपने बेटे बाबिल के लिए संभाला था कैमरा, वायरल हुई ये फोटो

जब इरफान खान ने अपने बेटे बाबिल के लिए संभाला था कैमरा, वायरल हुई ये फोटो

यह तस्वीर कुछ समय पहले की है, जब बाबिल किशोरावस्था में थे। इरफान का निधन इसी साल 29 अप्रैल को मुंबई में हो गया था।

Written by: IANS
Published : October 16, 2020 7:04 IST
irrfan khan son babil shares his father photo
Image Source : INSTAGRAM इरफान खान के बेटे ने शेयर की ये फोटो

मुंबई: दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल ने इंस्टाग्राम पर एक नई तस्वीर पोस्ट की है। यह तस्वीर खींचने के लिए इरफान ने कैमरा संभाला था। फोटो में बाबिल एक झील के पास बैठे हैं, जबकि इरफान उनकी तस्वीर क्लिक कर रहे हैं।

बाबिल ने इसके लिए कैप्शन लिखा, "मैं उस तरीके को प्यार करता हूं, जिससे आप आज भी मेरी आत्मा को जोड़े हुए हैं। आप जानते हैं कि मैं उसमें कूद चुका हूं। आपने कहा था कि 'मुझे बस इतना ही करना है'। देर से सही लेकिन मैंने ऐसा किया।"

दिवंगत अभिनेता इरफान खान की कब्र गुलाबों से सजी, बेटे ने शेयर की तस्वीर

यह तस्वीर कुछ समय पहले की है, जब बाबिल किशोरावस्था में थे।

हाल ही में बाबिल ने अपने दिवंगत पिता की लाल गुलाबों से सजी कब्र की तस्वीर साझा की थी। ऐसा लगता है कि कब्र को हाल ही में सफेद रंग से पेंट किया गया है।

बाबिल और उसकी मां सुतापा सिकदर अक्सर सोशल मीडिया पर इरफान की यादें साझा करते रहते हैं। अभिनेता का निधन इसी साल 29 अप्रैल को मुंबई में हो गया था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement