Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इरफान खान का बड़ा खुलासा, मुझे मर्दों ने भी दिया इंटिमेट होने का ऑफर

इरफान खान का बड़ा खुलासा, मुझे मर्दों ने भी दिया इंटिमेट होने का ऑफर

इन दिनों पूरी फिल्म इंडस्ट्री हालीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर हार्वे वेन्सटीन के मामले से हिला हुआ है। ऐसे में अब बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने भी ऐसे साथ हुए कुछ ऐसे ही वाक्यों को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि, बॉलीवुड की चीजें भी इससे अलग...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 26, 2017 8:25 IST
irrfan khan
irrfan khan

मुंबई: आम लोगों को हमेशा ही फिल्म इंडस्ट्री अपनी ओर आकर्षित करती रही है। लेकिन सामने से चकाचौंध भरी नजर आने वाली इस दुनिया का एक काला चेहरा भी है, जिससे शायद अब भी हर कोई वाकिफ नहीं हो पाया है। बता दें कि इन दिनों पूरी फिल्म इंडस्ट्री हालीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर हार्वे वेन्सटीन के मामले से हिला हुआ है। ऐसे में अब बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने भी ऐसे साथ हुए कुछ ऐसे ही वाक्यों को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि, बॉलीवुड की चीजें भी इससे अलग नहीं हैं और उन्हें भी अपने शुरूआती दिनों में इस तरह के समझाौते करने पड़े हैं। किसी का भी नाम लिए बगैर इरफान ने कहा कि उन्हें भी अंतत: इस प्रकार के प्रस्ताव दिए गए थे।

इरफान ने यहां मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, “मेरे साथ कई बार ऐसा हुआ है। मुझे भी सेक्स के लिए कई बार औरतों के साथ तो कई बार मर्दों की ओर से न्योता जरूर मिला है। किसी का नाम लेना ठीक नहीं है, लेकिन कई बार मुझे इशारा किया गया और कई बार तो मुझसे साफ साफ कहा गया कि यदि मैं समझाौता करता हूं, तो मुझे काम मिल जाएगा। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका।“ इरफान ने कहा कि कुछ चीजें जुगाड़ी होती हैं, विशेष तौर पर जब ऐसी बातें लोगों से आती हैं और सभी को इसके बारे में पता चलता है। उन्होंने कहा, “ऐसी चीजें महिला और पुरुष दोनों ओर से होती हैं। इसमें उस समय थोड़ा अजीब लगता है क्योंकि जब लोग आपको जानते हैं और सम्मान करते हैं, वही लोग आपको इस प्रकार का प्रस्ताव देते हैं। आपको लगता है कि इससे संबंधों का आयाम बदल जाएगा। यह दुखी करने वाला है, लेकिन मेरे पास ऐसी चीजों को स्वीकार करने या ठुकराने का विकल्प होता है।“

उल्लेखनीय है कि न्यूयार्क टाइम्स ने हाल में ही वेन्सटीन के कथित यौन दुराचार से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की थी। 5 अक्तूबर को प्रकाशित इस रिपोर्ट के बाद 50 से अधिक महिलायें वेन्सटीन के खिलाफ सामने आई हैं। हॉलीवुड की ‘जुरासिक वर्ल्ड’ और ‘लाइफ आफ पाई’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके इरफान ने कहा, कोई भी चीज, जो आपसी सहमति के बगैर की जाती है, उसकी निंदा करनी चाहिए। (Box Office Collection: 5वें दिन भी बरकार है ‘गोलमाल अगेन’ का जादू, जानिए अब तक हुई कितनी कमाई)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement