बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने 53 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके बेटे बाबिल अपने पिता की याद में सोशल मीडिया पर पुराने वीडियो और फोटोज शेयर कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें एक्टर पानी पुरी खाते दिखाई दे रहे थे। अब बाबिल ने अपने पिता की नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं।
बाबिल ने पिता इरफान खान की फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, एनएसडी। इन तस्वीरों में मंच है, जिस पर इरफान अभिनय करते दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि अपने एनएसडी दिनों के दौरान, पद्मश्री अभिनेता ने विभिन्न नाटकों का प्रदर्शन किया था, जिसमें कार्लो गोल्डोनी का द फैन, मैक्सिम गोर्की का लोअर डेप्थ और लड़ाकू मुर्गा शामिल हैं। इरफान खान ने प्रतिष्ठित थिएटर स्कूल से अभिनय में विशेषज्ञता हासिल की।
इससे पहले बाबिल ने इरफान खान की एक वीडियो शेयर की थी और बताया था कि लंबे समय तक डाइट पर रहने के बाद शूटिंग खत्म होते ही उन्होंने बड़े ही स्वाद से पानी पुरी खाया था।
इरफान को कोलन संक्रमण के चलते मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वो जिंदगी से जंग हार गए।