Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'ड्रेडेड गैंग्स्टर' में नहीं दिखेगा भारत का ये इंटरनेशनल एक्टर

'ड्रेडेड गैंग्स्टर' में नहीं दिखेगा भारत का ये इंटरनेशनल एक्टर

इरफान खान के बारे में पिछले काफी दिनों से खबर आ रही थी कि वह जल्द ही फिल्म 'ड्रेडेड गैंग्स्टर' में नजर आएंगे।

India TV Entertainment Desk
Published : May 09, 2016 19:11 IST
irrfan
irrfan

मुंबई: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता इरफान खान के बारे में पिछले काफी दिनों से खबर आ रही थी कि वह जल्द ही फिल्म 'ड्रेडेड गैंग्स्टर' में नजर आएंगे। कहा जा रहा था कि इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता प्रियांशु चटर्जी भी मुख्य किरदार में दिखेंगे। लेकिन हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा पा चुके इरफान खान ने इन खबरों को खारिज किया है। इस फिल्म के निर्देशक सुवाहदान आंग्रे ने इससे पहले दावा किया था कि इरफान उनकी फिल्म का हिस्सा होंगे।

इसे भी पढ़े:- 'द जंगल बुक' ने अब तक की शानदार कमाई, जानिए क्या रहा कलेक्शन

इरफान ने हालांकि यह कहा है कि उन्होंने इस फिल्म से संबंधित किसी भी पटकथा को न तो देखा है और न ही पढ़ा है। इरफान ने अपने बयान में कहा, "यह खबर झूठी है। अगर मैं किसी भी फिल्म का हिस्सा बनता हूं, तो इस बारे में सभी को जानकारी सीधे तौर पर मुझसे पता चलेगी।"

इरफान खान ने हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'द जंगल बुक' के हिन्दी संस्करण में अपनी आवाज दी थी। इरफान खान पिछली बार फिल्म 'जज्बा' में देखा गया था। इस फिल्म में वह ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ मुख्य किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म से ऐश ने 5 साल बाद एक फिर से बॉलीवुड में कमबैक किया था। यह फिल्म तो पर्दे पर कोई खास धमाल नहीं मचा पाई लेकिन इरफान के किरदार को दर्शकों से खूब प्रशंसा हासिल हुई थी।

इन दिनों इरफान खान अपनी आगामी फिल्मों की तैयारियों में व्यस्त हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement