Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब कैंसरग्रस्त बच्चों का उत्साह देख चकित रह गए इरफान

जब कैंसरग्रस्त बच्चों का उत्साह देख चकित रह गए इरफान

इरफान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'हिंदी मीडियम' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। कुछ वक्त पहले ही रिलीज किए गए फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों के बीच काफी पसंद भी किया जा रहा है। हाल ही में कैंसरग्रस्त बच्चों से मुलाकात की और उनसे मिलने के बाद...

India TV Entertainment Desk
Published : May 02, 2017 19:21 IST
irrfan
irrfan

जयपुर: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'हिंदी मीडियम' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। कुछ वक्त पहले ही रिलीज किए गए फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों के बीच काफी पसंद भी किया जा रहा है। अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त इरफान ने अपने बिजी शेड्यूल में से वक्त निकाल कर हाल ही में कैंसरग्रस्त बच्चों से मुलाकात की और उनसे मिलने के बाद उन्होंने कहा कि वह उनमें दृंढ़ संकल्प और उत्साह देखकर चकित थे।

अभिनेता ने कहा, "मुझे कैंसर पीड़ित बच्चों से मुलाकात कर खुशी मिली और मैं कैंसर को मात देने के लिए मैं उनके दृंढ़ संकल्प और उत्साह की सराहना करता हूं। मुझे यकीन है कि वे निश्चित रूप से इससे उबरेंगे। भगवान बच्चों का आशीर्वाद दें।" एक केजीके की पहल ड्रीम्स फाउंडेशन ने कैंसरग्रस्त बच्चों को इरफान खान से मिलने का बेहतरीन मौका दिया।

अभिनेता ने बच्चों के साथ बेहतरीन समय बिताया और उनकी इच्छाएं पूरी कर उनके चेहरे पर खुशी लाए। उन्होंने अपने संवादों से उनका मनोरंजन भी किया और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिए और उनके साथ तस्वीरें भी लीं। ड्रीम्ज फाउंडेशन का उद्देश्य जयपुर में भगवान महावीर कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर में 1 से 16 वर्ष के बीच के बच्चों की एक इच्छा पूरी करनी है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement