बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान ने 29 अप्रैल 2020 को महज 53 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था। वो लगभग पिछले 2 साल से कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने विदेश में भी इलाज कराया, लेकिन अंत में जिंदगी की जंग हार गए। उनके निधन ने फैंस को गहरा झटका दिया। हिंदी सिनेमा को भी गहरी क्षति पहुंची, लेकिन वो अपनी शानदार अदाकारी के जरिए लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। खुशी की बात ये है कि फैंस एक बार फिर उन्हें स्क्रीन पर देख सकेंगे।
इरफान खान की आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' बताई जा रही थी, लेकिन ये उनकी लास्ट मूवी नहीं है। वो 'सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन' में नज़र आएंगे। आप इस मूवी को अगले साल सिनेमाघरों पर देख सकेंगे।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि #TheSongOfScorpions अगले साल 2021 में थियेटर्स में रिलीज होगी। इस मूवी को अनूप सिंह ने डायरेक्ट किया है, जबकि पैनारोमा स्पॉटलाइट और 70एमएम टॉकीज इसे प्रस्तुत करेंगे।'
इस खबर के सामने आने के बाद इरफान के फैंस बेहद खुश हैं। उन्हें एक बार फिर इरफान को स्क्रीन पर देखने को मौका मिलेगा। बताया जा रहा है कि ये इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है, जिसे इरफान ने काफी पहले शूट कर लिया था।
गौरतलब है कि इरफान खान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित थे। उन्हें साल 2018 में इस बीमारी का पता चला। उन्होंने करीब सालभर तक विदेश में इलाज कराया और वहां से ठीक होकर लौटने के बाद अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी की थी। इस मूवी में करीना कपूर खान और राधिका मदान सहित कई कलाकार नज़र आए थे।