मुंबई: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान 'न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर' के इलाज के लिए लंदन रवाना हो गए हैं। खबर है कि रविवार को इरफान अब कुछ महीने अपने इलाज के लिए लंदन में ही रहेंगे। इरफान का इलाज लंदन में रहने वाले एक भारतीय मूल के डॉक्टर करेंगे। डॉक्टर के मुताबिक इरफान की जान को कोई खतरा नहीं है। उनकी बीमारी ठीक हो जाएगी।
हाल ही में इरफान खान ने अपनी बीमारी के बारे में सोशल मीडिया पर लिखकर कहा था- "कभी-कभी आप जागते हैं और पाते हैं कि आपकी जिंदगी पूरी तरह से हिल चुकी है। बीते 15 दिन में मेरी जिंदगी सस्पेंस स्टोरी बन गई है। मुझे इसके बारे में अंदाजा भी नहीं था कि दुर्लभ कहानियों की तलाश करते-करते मुझे एक दुर्लभ बीमारी मिल जाएगी।"
उन्होंने कहा, "हालांकि मैंने कभी आशा का दामन नहीं छोड़ा और हमेशा अपने पसंद के लिए लड़ाई लड़ी और हमेशा लड़ूंगा। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं और हम सब फिलहाल इस बीमारी से निकलने के अच्छे रास्ते तलाश रहे हैं। इस कोशिश के दौरान कृपया अटकलें न लगाएं क्योंकि एक सप्ताह-दस दिन के भीतर मैं खुद ही आपके साथ अपनी कहानी शेयर करूंगा। तब तक मेरे लिए अच्छे की कामना करें।"