Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इरफान ने शेयर किया बैन हुई अपनी इस फिल्म का पहला लुक

इरफान ने शेयर किया बैन हुई अपनी इस फिल्म का पहला लुक

इरफान खान इन दिनों आगामी बांग्लादेशी फिल्म 'दूब: नो बेड ऑफ रोजेज' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। अब गुरुवार को उन्होंने अपनी इस फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया शेयर किया है। इरफान की इस फिल्म को बांग्लादेश में प्रतिबंध किया गया है।

India TV Entertainment Desk
Updated : February 23, 2017 18:18 IST
irrfan
irrfan

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान इन दिनों आगामी बांग्लादेशी फिल्म 'दूब: नो बेड ऑफ रोजेज' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। अब गुरुवार को उन्होंने अपनी इस फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया शेयर किया है। इरफान की इस फिल्म को बांग्लादेश में प्रतिबंध किया गया है। उन्होंने पोस्ट किया, "यह रहा एस्के मूवीज 'दूब..' का पोस्टर, जो मुख्य रूप से सरवर फारूकी की फिल्म है।" इरफान ने इस फिल्म में अभिनय तो किया ही है साथ ही वह इसके सह-निर्माता भी हैं। पोस्टर में उनके चेहरे पर गंभीर भाव है और चेहरे के नीचे हरी-भरी पहाड़ियां नजर आ रही हैं।

इसे भी पढ़ें:-

बांग्लादेशी फिल्मकार मुस्तफा सरवर फारूकी की फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि यह बांग्लादेश के लेखक व फिल्मकार हुमायूं अहमद के बारे में है, जिन्होंने अपनी पत्नी को तलाक देकर 27 साल के वैवाहिक रिश्ते को तोड़ लिया और उम्र में 33 साल छोटी एक अभिनेत्री से शादी रचा लिया।

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश फिल्म डेवलपमेंट कार्पोरशन (बीएफडीसी) की ज्वाइंट वेंच्योर प्रिव्यू कमेटी ने 8 मार्च 2016 को फिल्म की पटकथा को मंजूरी दे दी। फिल्म पूरी होने के बाद बीएफडीसी ने फिल्म को 12 फरवरी को देखने के बाद 15 फरवरी को अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया गया, लेकिन इसके एक दिन बाद ही बीएफडीसी ने प्रोडकशन हाउस को एक पत्र भेजकर सूचित किया कि बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से एक पत्र प्राप्त होने के बाद फिल्म को मिले अनापत्ति प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया गया है।

इरफान ने इस फैसले पर हैरानी जताई और कहा, "यह एक मानवीय मूल्य कहानी है, जो सूक्ष्म व संतुलित तरीके से महिला और पुरुष के रिश्तों से संबंधित है, अगर यह फिल्म देखी जाती है तो इससे समाज को क्या नुकसान हो सकता है?" फिल्म 'दूब: नो बेड ऑफ रोजेज' का निर्माण बांग्लादेश की जाज मल्टीमीडिया, भारत की एस्के मूवीज और सह निर्माता के रूप में इरफान की आईके कंपनी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement