इरफान खान की साल 2017 में आई फिल्म 'हिंदी मीडियम' की बहुत तारीफ हुई थी। फिल्म को साकेत चौधरी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म के लिए इरफान को फिल्मफेयर अवॉर्ड ऑफ बेस्ट एक्टर (मेल) का अवॉर्ड भी मिला था। कहा जा रहा था कि 'हिंदी मीडियम 2' से इरफान सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। इरफान यूएस से कैंसर का इलाज करवा कर लौट चुके हैं, लेकिन वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं। वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। इस कारण उन्हें बॉलीवुड में वापसी करने में समय लगेगा।
इरफान के दोस्त ने बॉलीवुड हंगामा ने कहा- ''इरफान धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। उन्हें बॉलीवुड में वापसी करने में समय लगेगा। प्रक्रिया बहुत धीमी और थकाऊ है। पूरा ठीक हो जाने के बाद भी उन्हें एक साल तक काम करने से मना किया जाएगा। इसलिए निकट भविष्य में हिंदी मीडियम 2 या कोई और फिल्म करने का सवाल नहीं उठता।''
वहीं, डायरेक्टर साकेत चौधरी भी इस फिल्म से हट गए हैं। उन्होंने कहा है कि उन्हें जो भी कहना था वह फिल्म के पहले भाग में कह चुके हैं। अब कुछ और बताने के लिए नहीं बचा है।
Also Read:
पाकिस्तान की तरफदारी करना पड़ा नवजोत सिंह सिद्धू को भारी, 'द कपिल शर्मा शो' से हुए बाहर
पुलवामा हमले में घायल हुए सभी शहीदों के परिवार को 5-5 लाख रुपये देंगे अमिताभ बच्चन
तमिल एक्ट्रेस यशिका ने लगाई फांसी, लिव इन पार्टनर पर टॉर्चर का आरोप