इरफान, करीना कपूर और राधिका मदान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम 13 मार्च को रिलीज हो गई है। इस फिल्म से इरफान लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं। अंग्रेजी मीडियम रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई है। ऑनलाइन लीक होने का असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ने वाला है।
हर फिल्म की तरह तमिल रॉकर्स ने अंग्रेजी मीडिय को भी ऑनलाइन लीक कर दिया है। फिल्म को एचडी में डाइनलोड किया जा सकता है। कुछ दिन पहले बागी 3 को भी तमिल रॉकर्स ने लीक कर दिया था।
इरफान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' दिल्ली, केरल और जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देशभर में हुई रिलीज
कोरोना वायरस का असर अंग्रेजी मीडियम पर पड़ ही रहा था अब फिल्म ऑनलाइन लीक भी हो गई है। कोरोना वायरस के चलते दिल्ली, केरल और जम्मू-कश्मीर में 31 मार्च तक सिनेमाघर बंद कर दिए गए हैं। इस बीच जितनी भी फिल्में रिलीज होंगी मेकर्स 1 अप्रैल के बाद इन शहरों में उन्हें दोबारा रिलीज करेंगे।
इरफान खान और करीना कपूर की 'अंग्रेजी मीडियम' के बाद आ रही है 'चाईनीज मीडियम'!
अंग्रेजी मीडियम की बात करें तो इस फिल्म में पिता अपनी बेटी के विदेश पढ़ने जाने के सपने को पूरा करने के लिए कैसे क्या करता है दिखाया गया है। फिल्म में इरफान के साथ राधिका मदान, करीना कपूर, डिंपल कपाड़िया, पंकज त्रिपाठी, दीपक डोबरियाल, कीकब शारदा अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं।