इरफान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम रिलीज हो चुकी है। यह एक पिता-बेटी के रिश्ते की कहानी है जिसे विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने की जद्दोजहद से जोड़ा गया है। कोरोना वायरस के खौफ के बावजूद अंग्रेजी मीडियम ने संतोषजनक कमाई करने में कामयाबी हासिल की है। फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अंग्रेजी मीडियम के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है। फिल्म ने पहले दिन 4.03 करोड़ का बिजनेस किया है। हालांकि देशभर में फैल चुके कोरोना वायरस के खौफ का फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ा है क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से कई राज्यों में सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला लिया गया है।
इरफान और करीना कपूर की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' रिलीज के ही दिन हुई ऑनलाइन लीक
दिल्ली, यूपी, केरल, जम्मू-कश्मीर के बाद अब मध्य प्रदेश में भी सिनेमाघरों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। इन शहरों में मेकर्स सिनेमाघर खुलने पर दोबारा रिलीज करेंगे।
इरफान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' दिल्ली, केरल और जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देशभर में हुई रिलीज
अंग्रेजी मीडियम की बात करें तो इसमें इरफान और राधिका के साथ करीना कपूर, डिंपल कपाड़िया, दीपक डोबरियाल, पंकज त्रिपाठी, कीकू शारदा अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं। फिल्म को होमी अदजानिया ने डायरेक्ट किया है।