कमांडो 3 के 'स्कर्ट' सीन पर IPS अधिकारी ने पूछा, किस अखाड़े का पहलवान लड़की छेड़ता है?
कमांडो 3 फिल्म को रिलीज हुए कई दिन बीत चुके हैं लेकिन फिल्म के एक सीन को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म में एक सीन में एक पहलवान द्वारा स्कूली बच्ची की स्कर्ट खींचने के दृश्य को दिखाया गया है जिस पर पहलवाल समुदाय रोष में आ गया है। इस सीन को पहलवानों के आत्म सम्मान और गरिमा के खिलाफ बताते हुए पहलवान इस सीन को हटाने की मांग कर रहे हैं।
इस मांग को उठाते हुए अब एक आईपीएस अधिकारी अनुज चौधरी ने भी जंग छेड़ दी है। अनुज कुमार पूर्व पहलवान हैं औऱ कई पुरस्कार जीत चुके हैं। अनुज ने एक वीडियो के माध्यम से फिल्म मेकर्स को लताड़ा है और इस सीन को हटाने की मांग की है।
वीडियो में अनुज कह रहे हैं कि कुश्ती लड़ने वाले एक पहलवाल को स्कूल जाती बच्ची की स्कर्ट खींचते हुए दिखाया गया है। यह सीन देश के लिए सम्मान औऱ मैडल जीतने वाले पहलवानों की भावनाओं को आहत करता है। मेकर्स बताएं कि ऐसा कौन सा अखाड़ा है जहां पहलवान लड़कियों को छेड़ते हैं। फिल्म में मसाला डालने के लिए असली और नकली हीरो में फर्क नहीं समझ आता और सैंसर बोर्ड कैसे इस तरह की फिल्मों को दिखाने की अनुमति दे देता है।
मालूम हो इससे पहले विख्यात पहलवाल सुशील कुमार, बंजरंग पूनिया और योगेश्वर दत्त भी इस सीन पर आपत्ति दर्ज करा चुके हैं। उन्होंने भी फिल्म से इस सीन को हटाने की मांग की थी। पहलवान गुटों ने कहा है कि यदि फिल्म से सीन नहीं हटाया जाता है तो वो मानहानि का दावा करेंगे।