इंटरनेशनल योगा डे (21 जून) पर एक्टर कुणाल खेमू ने अपनी डेढ़ साल की बेटी इनाया की तस्वीर शेयर की, जिसमें वो अपनी दादी ज्योति खेमू के साथ योग कर रही है और उसके दादा रवि खेमू दोनों को देख रहे हैं। योग करते हुए इनाया की तस्वीर बहुत क्यूट लग रही है।
कुणाल ने इस तस्वीर के साथ लिखा- ''अपने दादा के निगरानी में दादी से योग सीखती हुई।'' इस तस्वीर पर लोगों के बहुत कमेंट्स आ रहे हैं।
आपको बता दें कि कुणाल की अंतिम रिलीज़ फिल्म 'कलंक' थी और उनकी आने वाली फिल्में 'लूटकेस' और 'मलंग' है।
इंटरनेशनल योगा डे (22 जून) पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने तस्वीरें शेयर की हैं। शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो शेयर किया है, जहां वो CISF, CRPF के जवानों के साथ योग करती नज़र आ रही हैं।
अक्षय कुमार ने अपनी 75 साल की मम्मी अरुणा भाटिया की योग करती हुई तस्वीर शेयर की और बताया कि योग से उन्हें घुटने की सर्जरी के बाद फायदा मिला है।
परिणीति चोपड़ा ने भी योग करते हुए तस्वीर शेयर की है।
Also Read:
International Yoga Day 2019: शिल्पा शेट्टी ने मुंबई में गेट वे ऑफ इंडिया पर किया योग
International Yoga Day 2019: आशका गोराडिया से लेकर मोनालिसा तक, टीवी सलेब्स ने ऐसे मनाया ये दिन
Exclusive Yoga Day 2019 Special: डिप्रेशन दूर करने में मददगार है बाबा रामदेव के ये आसन