नई दिल्ली: रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण इटली के लेक कोमों में शादी के बंध में बंधन गए। आज कोंकणी रीति रिवाज के साथ शादी हो गई है। वहीं 15 नवंबर को सिंधी परंपरा के साथ शादी के बंधन में बंध गए है। जिसके लिए 9 नवंबर की रात दीपिका-रणवीर इटली के लिए रवाना हो गए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर और दीपिका लेक कोमो के ईस्ट में ब्लेविओ गांव के एक लग्जरी रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं। इस रिजॉर्ट में 75 कमरें और, 4 रेस्त्रां और बार और लेक व्यू के साथ एक अल फ्रेस्को टैरेस भी है। इस खूबसूरत जगह पर बहुत ज्यादा शूटिंग भी होती रहती है।
शादी के बारें में ANI ने ट्वीट करके जानकारी दी।
इस खूबसूरत जगह पर हर किसी की निगाहे है। हर कोई बेसब्री से इस जगह की लेटेस्ट तस्वीरों का इतंजार कर रहे है। इसलिए हम आपको दिखाते है इस जगह की कुछ इनसाइड तस्वीरें।
इस रिजॉर्ट में स्पा, इंडोर स्वमिंग पुल के साथ-साथ कॉंफ्रेंस रुप भी है।
इस रिजॉर्ट के एक कमरे का एवरेज कॉस्ट 33 हजार रुपए प्रतिदिन का है।
दीपिका-रणवीर 75 कमरों का कॉस्ट रोजाना 24 लाख 75 हजार रुपए दे रहे है।
इटली की लेक कोमो की सबसे बड़ी खासियत यहां का गॉथिक आर्किटेक्चर है
आपको बता दें कि लेक कोमो इटली की सबसे बड़ी तीसरी लेक मानी जाती है।
आपको बता दें मकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई भी लेक कोमो से ही हुई थी।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस रिजॉर्ट से वेडिंग वैन्यू तक पहुंचने में करीब 45 मिनट का समय लगता है।
खास बात ये है कि इस रिजॉर्ट को बुक कराने की आखिरी तारीख 17 नवंबर ही है। यानी इसके बाद ये रिजॉर्ट बंद हो जाएगा। ये दोबारा मार्च में खुलेगा।