Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मेडल जीतने पर भारतीय वरना चिंकी,चाइनीज,कोरोना नाम से बुलाते हैं, मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता का गुस्सा

मेडल जीतने पर भारतीय वरना चिंकी,चाइनीज,कोरोना नाम से बुलाते हैं, मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता का गुस्सा

अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में नॉर्थ ईस्ट के लोगों के साथ भेदभाव करने वाले लोगों पर अपना गुस्सा निकाला है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 27, 2021 20:03 IST
milind soman, ankita konwar
Image Source : INSTAGRAM- ANKITA_EARTHY  मिलिंद सोमन ,अंकिता कोंवर

मीराबाई चनू ने टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में सिल्वर मेडल जीतकर इंटरनेशनल लेवल पर देश का परचम लहराया है। नॉर्थ ईस्ट इंडिया के मणिपुर की रहने वाली मीराबाई की जीत का पूरा देश जश्न मना रहा है और फक्र से मीराबाई का नाम ले रहा है। हालांकि ऐसे तमाम मेडल्स के बावजूद नॉर्थ ईस्ट इंडिया के लोगों के लिए अक्सर ऐसे कमेंट करते हैं जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है। नॉर्थ ईस्ट की ही रहने वाली मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर ने इस मामले में आवाज उठाई है।

अर्जुन बिजलानी, सना मकबूल समेत इन सितारों का नाम Bigg Boss 15 के लिए हुआ कन्फर्म- रिपोर्ट

अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में नॉर्थ ईस्ट के लोगों के साथ भेदभाव करने वाले लोगों पर अपना गुस्सा निकाला है। अंकिता लिखती हैं- ''अगर आप नॉर्थईस्ट इंडिया से हैं तो आप सिर्फ तभी इंडियन कहला सकते हैं जब आप देश के लिए मेडल जीतें, अन्यथा हम लोग 'चिंकी', 'चाइनीज', 'नेपाली' और एक नया एडिशन 'कोरोना' नाम से ही जाने जाते हैं।

इंडिया में सिर्फ जातिवाद नहीं बल्कि रंगभेद भी है। अपने एक्सपीरियंस से कह रही हूं।''

लद्दाख में पूरी हुई आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग, स्थानीय जनता ने दी गर्मजोशी से विदाई

गुवाहाटी की रहने वाली अंकिता के अलावा एक्सोन ने भी इस बारे में अपनी राय रखी थी जो फिल्म मैरी कॉम में सपोर्टिंग रोल में नजर आई थीं। मणिपुर की रहने वाली एक्ट्रेस लिन लैशराम ने एक बार कहा था कि फिल्म मैरी कॉम में प्रियंका ने बहुत मेहनत की है लेकिन किसी नॉर्थ ईस्ट लड़की को क्यों नहीं लिया गया, जो हमारा प्रतिनिधित्व करती। जब भी किसी नॉर्थ ईस्ट की अचीवर का रोल प्ले करने की बारी आती है तो गैर-नॉर्थईस्ट व्यक्ति का चयन किया जाता है।

पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार राज कुंद्रा ने फेंक दिया था पुराना फोन - रिपोर्ट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement