नई दिल्ली: देह व्यापार तस्करी पर आधारित तबरेज नूरानी की फिल्म ‘लव सोनिया’ के प्रदर्शन के साथ इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न शुरू हो गया है। फिल्म में मृणाल ठाकुर, फ्रीडा पिंडो, मनोज वापजेयी, आदिल हुसैन जैसे कलाकारों ने काम किया है। रानी मुखर्जी, ऋचा चड्ढ़ा, विकी कौशल, अली फजल, फ्रीडा पिंटो और राजकुमार हिरानी इस फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे हैं। 12 दिनों के फिल्मोत्सव में 22 भाषाओं की 60 से ज्यादा फिल्में दिखायी जाएंगी।
फेस्टिवल में बात करते हुए ऑस्ट्रेलियन मिनिस्टर ऑफ क्रिएटिव इंडस्ट्री मार्टिन फोले ने कहा- इस साल के फेस्टिवल में 35000 से ज्यादा लोग आ सकते हैं। फिल्म के जरिए अलग-अलग समुदाय के लोग साथ में इकट्ठा होंगे।
रानी इस फेस्टिवल की चीफ गेस्ट हैं। उन्होंने विक्टोरिया सरकार को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया कहा।
राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू भी इस फेस्टिवल में दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा- यह हमारे देश के लिए गर्व की बात है कि हमारी फिल्में यहां दिखाई जा रही हैं। मैं ऑस्ट्रेलिया में शूट करना चाहूंगा।
Also Read: टाइगर श्रॉफ नहीं रणवीर सिंह के साथ बॉलीवुड डेब्यू करेंगी अनन्या पांडे!
Also Read: मुंबई के बाद माल्टा में भी फिल्म भारत की शूटिंग शुरू, सलमान ने शेयर की तस्वीर