Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Indian Film Festival of Melbourne Awards 2018: नोमिनेशन लिस्ट में आगे निकली ‘संजू’ और ‘पद्मावत’

Indian Film Festival of Melbourne Awards 2018: नोमिनेशन लिस्ट में आगे निकली ‘संजू’ और ‘पद्मावत’

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ इन दिनों दुनियाभर में खूब धूम मचा रही है। फिल्म हर बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार कर रही है। अब 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' (आईएफएफएम) अवार्ड्स-2018 में भी संजू आगे निकती हुई दिख रही है। दरअसल इस पुरस्कार के लिए नामांकित फिल्मों की दौड़ में ‘संजू’ के अलावा संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' आगे है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : July 13, 2018 9:13 IST
padmaavat and sanju
padmaavat and sanju

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मकार राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी संजय दत्त की बायोपिक संजू इन दिनों दुनियाभर में खूब धूम मचा रही है। फिल्म हर बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार कर रही है। अब 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' (आईएफएफएम) अवार्ड्स-2018 में भी संजू आगे निकती हुई दिख रही है। दरअसल इस पुरस्कार के लिए नामांकित फिल्मों की दौड़ में ‘संजू’ के अलावा संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' आगे है। IFFM के जूरी सदस्यों में सिमी गरेवाल, निखिल आडवाणी, सू मस्लिन, जिल बिलकॉक, एंड्रयू अनास्तासियोस और ज्यॉफ्री राइट शामिल हैं। जूरी के सदस्य 6 श्रेणियों- सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ इंडी फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के विजेताओं का चयन करेंगे।

सर्वश्रेष्ठ फिल्म:-

पैडमैन

हिचकी

संजू

पद्मावत

सीक्रेट सुपरस्टार

राजी

महानती

रंगस्थलम

सर्वश्रेष्ठ इंडी फिल्म:-

इन द शैडोज

विलेज रॉकस्टार्स

बालेकेम्पा

अप, डाउन एंड साइडवेज (डॉक्यूमेंट्री)

मयूराक्षी

गारबेज

सर

लव सोनिया

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता:-

रणबीर कपूर (संजू)

वरुण धवन (अक्टूबर)

रणवीर सिंह (पद्मावत)

अक्षय कुमार (पैडमैन)

 मनोज वाजपेयी (इन द शैडोज)

फहाद फाजिल (द एक्जिबिट एंड द आईविटनेस)

सौमित्र चटर्जी (मयूराक्षी)

शाहिद कपूर 'पद्मावत)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री:-

रानी मुखर्जी (हिचकी)

विद्या बालन (तुम्हारी सुलु)

दीपिका पादुकोण (पद्मावत)

आलिया भट्ट (राजी)

भनीता दास (विलेज रॉकस्टार्स)

कीर्ति सुरेश (महानती)

तिल्लोत्तमा शोम (सर)

जायरा वसीम (सीक्रेट सुपरस्टार)

सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार:-

विक्की कौशल (संजू)

रणवीर शोरी (इन द शैडोज)

समांथा अक्किनेनी (महानती)

ऋचा चड्ढा (लव सोनिया)

फ्रीडा पिंटो (लव सोनिया)

त्रिमाला अधिकारी (गारबेज)

मेहर विज (सीक्रेट सुपरस्टार)

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक:-

राजकुमार हिरानी (संजू)

शुजीत सरकार (अक्टूबर)

आर बाल्कि (पैडमैन)

सिद्धार्थ पी मल्होत्रा (हिचकी)

अद्वैत चंदन (सीक्रेट सुपरस्टार)

संजय लीला भंसाली (पद्मावत)

रीमा दास (विलेज रॉकस्टार्स)

दीपेश जैन (इन द शैडोज)

ईरे गौड़ा (बलेकेम्पा)

सुरेश त्रिवेणी (तुम्हारी सुलु)

मेघना गुलजार (राजी)

तबरेज नूरानी (लव सोनिया)

रोहेना गेरा (सर) शामिल हैं।

गौरतलब है कि यह फेस्टिवल 10 अगस्त से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलेगा, जिसमें 22 भाषाओं में 60 से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement