नई दिल्ली: बॉलीवुड की ‘चांदनी’ श्रीदेवी हमेशा के लिए अंधकार में चली गईं। श्रीदेवी की मौत से पूरा बॉलीवुड जगत सदमे में हैं। लेकिन उससे भी ज्यादा दुर्भाग्य की बात यह है कि दो दिन बीत गया और अभी तक अभिनेत्री का पार्थिव शरीर भारत नहीं आ पाया है। भारतीय दूतावास लगातार अड़चन दूर करने की प्रक्रिया में लगा है, उनका भी मानना है कि शव लाने में काफी देरी हो रही है। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि शव कब तक आएगा इश पर उन्होंने कहा कि अभी तक कुछ नहीं कहा जा सकता है।
दुबई से एक और खबर आई है। कहा जा रहा है कि श्रीदेवी के पार्थिव शरीर पर कल सुबह साढ़े 9 बजे लेपन का काम शुरू होगा। यानी कल भी शव कब आएगा इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि कल शाम तक शव भारत आ जाएगा।
श्रीदेवी के निधन की खबर मिलने के बाद से ही फैंस की भारी भीड़ उनके घर के बाहर देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि शनिवार रात बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार हीरोइन श्रीदेवी इस दुनिया से रुखस्त हो गईं।