नई दिल्ली: आजाद हिंद फौज (आईएनए) को सलाम करती तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'रागदेश' की आज राष्ट्रपति भवन में स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। यह स्क्रीनिंग निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए रखी गई थी। आज प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल का आखिरी दिन था, अपने पद पर रहते हुए प्रणब ने आखिरी बार कोई फिल्म देखी है। आपको बता दें, कुणाल कपूर, मोहित मारवाह और अमित साध अभिनीत फिल्म आईएनए के तीन अधिकारियों के 'रेड फोर्ट ट्रायल' पर आधारित है।
निर्माता गुरदीप सिंह सप्पल इस बात से बेहद उत्साहित हैं कि राष्ट्रपति ने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले उन वीरों के सम्मान के तौर पर ‘रागदेश’ देखी।
इंडिया टीवी से बात करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर गुरदीप सिंह ने कहा, "यह फिल्म इसलिए खास है क्योंक इसमें नेताजी की आईएनए के उस योगदान को दिखाया गया गया है जो लोग भूल चुके हैं।‘’
गुरदीप ने एक बयान में ये कहा कि यह उचित है कि राज्यसभा टीवी द्वारा निर्मित फिल्म की पहली स्क्रीनिंग भारत के राष्ट्रपति के लिए की जाए। हम सौभाग्यशाली और आभारी हैं कि राष्ट्रपति ने हमारी इच्छा स्वीकार की।
स्क्रीनिंग को लेकर फिल्म के अभिनेता कुणाल और मोहित मारवाह भी काफी खुश हैं। इंडिया टीवी से बात करते हुए फिल्म के दोनों कलाकारों ने कहा कि उन्हें गर्व महसूस हो रहा है कि राष्ट्रपति ने उनकी फिल्म देखी।
मोहित ने कहा "यह मेरे लिए बेहद खास लम्हा है। मुझे बहुत गर्व है कि मैंने उस तरह की फिल्म मे काम किया जो नेताजी की फौज के योगदान को लोगों तक पहुंचाएगी।‘’
मोहित ने आगे कहा, ‘’मुझे इस बात की भी काफी खुशी है कि ये फिल्म उस वक्त आ रही है जब देश के नए राष्ट्रपतति रामनाथ कोविंद शपथ ले चुके होंगे।‘’
आपको बता दें, फिल्म के अभिनेता अमित साध इस स्क्रीनिंग का हिस्सा नहीं बन पाए, क्योंकि वो किसी काम से लंदन गए हुए थे।
तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'रागदेश' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।