India's Most Wanted box office collection Day 3: अर्जुन कपूर की एक्शन ड्रामा फिल्म India's Most Wanted बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकामयाब साबित हो रही है। रविवार को फिल्म की कमाई में थोड़ा उछाल आया, जो कि मन मुताबिक नहीं था। फिल्म ने पहले दिन 2.10 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 3.03 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 3.53 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह फिल्म ने तीन दिन में 8.66 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है।
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
फिल्म को 'आमिर' फेम राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट की है। फिल्म 1500 से 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है।
India's Most Wanted 24 मई को विवेक ओबेरॉय की प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी बायोपिक के साथ रिलीज़ हुई थी। बॉक्स-ऑफिस पर नरेंद्र मोदी बायोपिक का प्रदर्शन India's Most Wanted से बेहतर है।
India's Most Wanted एक आतंकवादी को बिना हथियार के पकड़ने की कहानी है, जिसकी तलाश में इंटेलिजेंस ब्यूरो के ऑफिसर प्रभात कुमार और उनके चार साथी नेपाल जाते हैं। अर्जुन फिल्म में प्रभात कुमार के रोल में हैं। फिल्म में इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादी यासीन भटकल को पकड़ने की कहानी दिखाई गई है, जिसे कई सालों की तलाश के बाद 2013 में गिरफ्तार किया गया था।
फिल्म का ट्रेलर:
Also Read:
अजय देवगन ने दिया पिता वीरू देवगन को कंधा, घर पहुंचे शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन सहित ये सितारे
Article 15 Teaser: जाति, धर्म और लिंग का फर्क मिटाने आ गए हैं आयुष्मान खुराना