Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 21 दिन तक लॉकडाउन हुआ भारत, बॉलीवुड सेलेब्स ने पीएम मोदी के फैसले का किया समर्थन

21 दिन तक लॉकडाउन हुआ भारत, बॉलीवुड सेलेब्स ने पीएम मोदी के फैसले का किया समर्थन

देश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 24, 2020 23:36 IST
India Lockdown For 21 Days
पीएम मोदी ने 21 दिन के लिए पूरे भारत को लॉकडाउन करने का ऐलान किया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया कि आज (मंगलवार) रात 12 बजे से पूरे देश में पूर्ण लॉकडाउन होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए यह जरूरी हो गया है। यह लॉकडाउन 21 दिन का होगा। पीएम मोदी के इस फैसले को बॉलीवुड हस्तियों ने सही बताते हुए उनका सपोर्ट किया है। इनमें अर्जुन कपूर, अमृता राव, महेश भट्ट, विक्रांत मैसी, परेश रावल और सुनील ग्रोवर सहित कई सेलेब्स शामिल हैं।

अर्जुन कपूर ने वीडियो शेयर कर 21 दिन के लॉकडाउन के लिए पीएम मोदी का सपोर्ट किया है। साथ ही लोगों से घर में ही रहने की अपील की है।

शाहिद कपूर ने लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है।

सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, 'गलती से भी बाहर मत निकलना।'

ऋषि कपूर ने लिखा- 'पीएम मोदी जी, हम आपके साथ हैं।'

एक्ट्रेस हिना खान ने इंस्टाग्राम पर स्टेटस शेयर कर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया है।

hina khan

एक्ट्रेस हिना खान ने पीएम मोदी का किया सपोर्ट

लॉकडाउन के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर फूटा अक्षय कुमार का गुस्सा, कहा- 'खुद के साथ घरवालों को भी अस्पताल पहुंचा दोगे...'

फिल्म मेकर महेश भट्ट ने लोगों से 21 तक के लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील की है।

'छपाक' में नज़र आए एक्टर विक्रांत मैसी ने लोगों से समझदारी दिखाने की अपील की है।

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने वो 21 दिन के लॉकडाउन से पूरी तरह सहमत हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संपूर्ण देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की और सभी से हर हाल में केवल घरों में ही रहने का आग्रह किया। इसके साथ ही पीएम ने कोरोना वायरस के कहर से निपटने के लिए 15,000 करोड़ रुपए का प्रावधान करने का ऐलान किया है। उन्होंने देश में स्वास्थ्य सेवा दुरुस्त करने और सक्षमता से कोरोना वायरस से निपटने के लिए यह प्रावधान किया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement