नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता इंदर कुमार का शुक्रवार को निधन हो गया। 43 साल के अभिनेता को सडेन कॉर्डियक अरेस्ट हुआ था, बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को ही इंदर कुमार का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दें कि इंदर ने अपने फिल्मी करियर में कई बड़े सितारों के साथ शानदार अभिनय किया है।
यहां देखिए अंतिम यात्रा का वीडियो
उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1996 में आई फिल्म 'मासूम' से की थी। इसके बाद उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में भी देखा गया था। बॉलीवुड के दंबग सलमान खान को उनका करीबी दोस्त माना जाता था, इन दोनों की जोड़ी वर्ष 2000 में 'कहीं प्यार न हो जाए', 2002 में 'तुमको न भूल पाएंगे' और वर्ष 2009 में आई फिल्म 'वॉन्डेट' में देखी जा चुकी है। इंदर का फिल्मी करियर कुछ वक्त के लिए डगमगाने लगा था, लेकिन सलमान की फिल्मों ने उनके करियर को वापस ट्रैक पर लाने में काफी मदद की।
इसके अलावा इंदर कुमार 'मां तुझे सलाम', 'हथियार', 'कुंवारा', 'घूंघट' और 'दंडनायक' जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है। बड़े पर्दे के अलावा वह छोटे पर्दे पर भी सक्रिय थे। उन्हें लोकप्रिय धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिहिर का किरदार निभाते हुए देखा गया था।
अचानक हुए इस निधन से बॉलीवुड हस्तियां सदमे में हैं। रवीना टंडन जैसे कई फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया में इंदर के निधन पर शोक जताया है।