15 अगस्त को देश का हर नागरिक आजादी का जश्न मना रहा है। हर साल की तरह इस साल भी पूरा हिंदुस्तान आजादी के गाने गाएगा। जगह-जगह पर तिंरगा लहराया जाएगा। बॉलीवुड में आजादी को लेकर कई फिल्में बनाई गई है। इन फिल्मों में कई देशभक्ति डायलॉग्स होते हैं जो आपको अंदर की देशभक्ति जगा देंगे। आइए आपको इन देशक्ति डायलॉग्स के बारे में बताते हैं।
मां तुझे सलाम (2002)- तुम दूध मांगोगे, हम खीर देंगे तुम कश्मीर मांगोगे, हम चीर देंगे।
गदर (2001)- हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद ही रहेगा।
सरफरोश (1999)- मैं अपने मुल्क को अपनी मां मानता हूं और अपनी को बचाने के लिए मुझे किसी की जरूरत नहीं।
बॉर्डर (1997)- शायद तुम नहीं जानते, ये धरती शेर भी पैदा करती है, ऐसे शेर जो दूसरों को मिट्टी में मिलाते हैं।
स्वदेश (2004)- मैं नहीं मानता कि हमारा देश दुनिया का सबसे महान देश है, लेकिन यह जरूर मानता हूं कि हममें काबिलियत है, ताकत है, इस देश को महान बनाने की।
रंग दे बसंती 2006- दूर से कॉमेंट्री देना आसान होता है, दूसरों को गाली देना और भी आसान होता है, अगर तुम्हें प्रॉब्लम है तो तुम बदलो देश को, यह तुम्हारा भी देश है।
चक दे इंडिया (2007)- मुझे स्टेट्स के नाम न सुनाई देते हैं और न ही दिखाई देते हैं... सिर्फ एक ही मुल्क का नाम सुनाई देता है- INDIA
नमस्ते लंदन (2007)- एक कैथोलिक औरत पीएम की कुर्सी एक सिख के लिए छोड़ देती है और सिख पीएम पद की शपथ एक मुस्लिम राष्ट्रपति से लेता है। इस देश को संभालने के लिए जिसमें 80% लोग हिन्दू हैं।
द लैजेंड ऑफ भगत सिंह (2002)- आप नमक का हक अदा करो, मैं मिट्टी का हक अदा करता हूं।