Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Independence Day 2019: देशभक्ति डायलॉग्स जो आपके अंदर जगा देंगे कुछ कर-गुजरने की आग

Independence Day 2019: देशभक्ति डायलॉग्स जो आपके अंदर जगा देंगे कुछ कर-गुजरने की आग

Independence Day 2019: स्वतंत्रता दिवस पर आपको कुछ देशभक्ति डायलॉग्स के बारे में बताते हैं जो आपके अंदर कर-गुजरने की भावना को जगा देंगे।

Written by: Diksha Chhabra
Updated : August 13, 2019 18:53 IST
Patriotic dialouges
Patriotic dialouges

15 अगस्त को देश का हर नागरिक आजादी का जश्न मना रहा है। हर साल की तरह इस साल भी पूरा हिंदुस्तान आजादी के गाने गाएगा। जगह-जगह पर तिंरगा लहराया जाएगा। बॉलीवुड में आजादी को लेकर कई फिल्में बनाई गई है। इन फिल्मों में कई देशभक्ति डायलॉग्स होते हैं जो आपको अंदर की देशभक्ति जगा देंगे। आइए आपको इन देशक्ति डायलॉग्स के बारे में बताते हैं।

मां तुझे सलाम (2002)- तुम दूध मांगोगे, हम खीर देंगे तुम कश्मीर मांगोगे, हम चीर देंगे।

Patriotic Dialouges

Patriotic Dialouges

गदर (2001)- हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद ही रहेगा।

Patriotic Dialouges

Patriotic Dialouges

सरफरोश (1999)- मैं अपने मुल्क को अपनी मां मानता हूं और अपनी को बचाने के लिए मुझे किसी की जरूरत नहीं।

बॉर्डर (1997)- शायद तुम नहीं जानते, ये धरती शेर भी पैदा करती है, ऐसे शेर जो दूसरों को मिट्टी में मिलाते हैं।

Patriotic Dialouges

Patriotic Dialouges

स्वदेश (2004)- मैं नहीं मानता कि हमारा देश दुनिया का सबसे महान देश है, लेकिन यह जरूर मानता हूं कि हममें काबिलियत है, ताकत है, इस देश को महान बनाने की।

रंग दे बसंती 2006- दूर से कॉमेंट्री देना आसान होता है, दूसरों को गाली देना और भी आसान होता है, अगर तुम्हें प्रॉब्लम है तो तुम बदलो देश को, यह तुम्हारा भी देश है।

Patriotic Dialouges

Patriotic Dialouges

चक दे इंडिया (2007)- मुझे स्टेट्स के नाम न सुनाई देते हैं और न ही दिखाई देते हैं... सिर्फ एक ही मुल्क का नाम सुनाई देता है- INDIA

नमस्ते लंदन (2007)- एक कैथोलिक औरत पीएम की कुर्सी एक सिख के लिए छोड़ देती है और सिख पीएम पद की शपथ एक मुस्लिम राष्ट्रपति से लेता है। इस देश को संभालने के लिए जिसमें 80% लोग हिन्दू हैं।

द लैजेंड ऑफ भगत सिंह (2002)- आप नमक का हक अदा करो, मैं मिट्टी का हक अदा करता हूं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement