Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. "लैला मजनू" का गाना 'आहिस्ता' के लिरिक्स पढ़ अरिजीत सिंह ने इम्तियाज अली को भेजा था खास मैसेज

"लैला मजनू" का गाना 'आहिस्ता' के लिरिक्स पढ़ अरिजीत सिंह ने इम्तियाज अली को भेजा था खास मैसेज

इम्तियाज अली की आने वाली फिल्म "लैला मजनू" का नया गाना 'आहिस्ता' रिलीज हो गया है। यह गाना अरिजीत सिंह ने गाया है और इसे इम्तियाज ने लिखा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : August 18, 2018 17:27 IST
Still from Aahista song
Image Source : YOUTUBE Still from Aahista song

नई दिल्ली:  इम्तियाज अली की आने वाली फिल्म "लैला मजनू" का नया गाना 'आहिस्ता' रिलीज हो गया है। यह गाना अरिजीत सिंह ने गाया है और इसे इम्तियाज ने लिखा है। जब प्रोड्यूसर्स ने इस गाने का रफ वर्जन अरिजीत को भेजा तो उन्हें यह गाना बहुत पसंद आया था और उन्होंने इम्तियाज को एक मैसेज भी भेजा, जिसमें उन्होंने बताया कि वह कैसे इस गाने से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। अरिजीत ने यह भी बताया कि उन्हें इस गाने के बोल बहुत पसंद आए थे। साथ ही यह गाना गाने में भी उन्हें बहुत खुशी महसूस हो रही थी।\

लंबे समय बाद एक 'हार्टब्रेक सॉन्ग' रिलीज किया गया है, जिसे सुनते ही टूटे हुए दिलों में एक बार फिर भावनाओं का ज्वार फूट पड़ेगा।

 इम्तियाज ने कहा कि अरिजीत के मैसेज ने उनका दिल छू लिया था। उन्होंने 'आहिस्ता' को अपनी आत्मापूर्ण आवाज़ के साथ एक नई गहराई और आयाम दिया है और हमें विश्वास है कि गीत सभी 'टूटे हुए दिल' से जुड़ जाएगा।

संगीत में इम्तियाज अली की परख और अरजीत सिंह की गहन आवाज के साथ, यह गाना निश्चित रूप से आपको अपने पहले ब्रेकअप की याद दिला देगा। आखिरकार, प्रेम की सुंदरता उस दर्द में निहित है जो इसके साथ आती है।

इम्तियाज द्वारा प्रस्तुत "लैला मजनू" साजिद अली द्वारा निर्देशित है। बालाजी मोशन पिक्चर्स और प्रीटी अली की पी फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फ़िल्म 7 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।

देखें गाना:

Also Read:

Priyanka- Nick Roka Ceremony updates: प्रियंका ने निक संग अपना रिश्ता किया ऑफिशियल, इंस्टाग्राम पर शेयर की रोमांटिक तस्वीर

Priyanka- Nick Roka Ceremony Live updates: सामने आई प्रियंका और निक के रोके की पहली तस्वीर

Priyanka Chopra-Nick Jonas Engagement Party: ये मेहमान हो सकते हैं शामिल, ऐसी हैं तैयारियां

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement