इस समय पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है। इसे फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लागू किया गया है। ऐसे में काम रुकने के कारण कई लोग प्रभावित हुए हैं। इस बीच इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर एसोसिएशन (आईएमपीपीए) ने प्रोड्यूसर्स से अनुरोध किया है कि अगर किसी कर्मचारी, तकनीशियंस और कलाकारों को काम करने के बाद पैसे नहीं दिए हैं तो उन्हें उनकी बकाया धनराशि दे दी जाए।
आईएमपीपीए ने एक प्रेस रिलीज जारी की है। इसमें लिखा है कि इस समय सभी मुश्किल घड़ी से जूझ रहे हैं। इससे जुड़े सदस्य भी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, लेकिन इंसानियत के नाते इस लॉकडाउन में उन लोगों की मदद करनी चाहिए, जिनसे काम कराया गया है, ताकि वो अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा कर सकें।
सभी सदस्यों से अनुरोध किया जाता है कि जितना जल्दी हो सके, उन सभी कर्मचारियों, कलाकारों और तकनीशियंस का बकाया रुपया दें, ताकि वो इस संकट की घड़ी में सर्वाइव कर सकें।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन के कारण सभी तरह की शूटिंग बंद है। फिल्मों की रिलीज पर भी रोक लगी हुई है। ऐसे में इंडस्ट्री में काम कर रहे काफी लोग प्रभावित हुए हैं।