Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इलियाना डिक्रूज ने कहा, फिल्म पाने के लिए लोगों से मीठी-मीठी बातें नहीं कर सकती

इलियाना डिक्रूज ने कहा, फिल्म पाने के लिए लोगों से मीठी-मीठी बातें नहीं कर सकती

इलियाना की 'बादशाहो' 1 सितंबर को रिलीज होगी। यह मिलान लुथ्रिया द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज द्वारा निर्मित है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 25, 2017 16:13 IST
ileana
Image Source : PTI ileana

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज हाल ही में अर्जुन कपूर और अनिल कपूर के सथ फिल्म ‘मुबारकां’ में नजर आई थीं। इलियाना का कहना है कि उन्हें फिल्में उनकी योग्यता से मिलती हैं और इसके लिए उन्हें लोगों से मीठी-मीठी बातें करने की आवश्यकता नहीं है, न ही काम पाने के लिए वह लोगों को प्रभावित करने की कोशिश करती हैं। मिलन लुथ्रिया की आगामी फिल्म 'बादशाहो' में नजर आने जा रहीं इलियाना ने कहा, "लोग इसे अहंकार समझ सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। मैं लोगों के लिए अच्छी बन सकती हूं, उनके साथ कॉफी के लिए बाहर जा सकती हूं, डिनर कर सकती हूं, पार्टी में जाकर उनकी पसंद बन सकती हूं। लेकिन, मैं यह सब नहीं करती। मैं फिल्में पाने के लिए लोगों से मीठी-मीठी बातें नहीं कर सकती।"

उन्होंने कहा, "इसके बजाय मैं ऐसी फिल्म में चुना जाना पसंद करती हूं जिसमें निर्देशक को लगे कि मैं किरदार के साथ न्याय करूंगी और मैं प्रतिभाशाली हूं। इसलिए अब तक, मुझे फिल्में मेरी योग्यता से मिली हैं।"

फिल्मोद्योग में मित्र बनाने के बारे में पूछे जाने पर अभिनेत्री ने कहा, "मैं ्िकसी के भी साथ बुरे से पेश नहीं आती। एक पेशेवर होने के नाते मैं चाहती हूं कि मेरे सभी सह-कलाकार, निर्देशक, निर्माता और सहकर्मी मेरे साथ काम करने में सहज महसूस करें, लेकिन मैं सेट पर मित्र बनाने के लिए नहीं जाती।"

इलियाना की 'बादशाहो' 1 सितंबर को रिलीज होगी। यह मिलान लुथ्रिया द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज द्वारा निर्मित है।

(इनपुट- आईएनएस)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail