Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. लॉकडाउन डायरी : इलियाना डिक्रूज ने खुद काटे अपने बाल, सोशल मीडिया पर कही ये बात

लॉकडाउन डायरी : इलियाना डिक्रूज ने खुद काटे अपने बाल, सोशल मीडिया पर कही ये बात

इलियाना, अभिषेक बच्चन के साथ अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म 'द बिग बुल' में काम करती दिखेंगी।

Written by: IANS
Updated : May 02, 2020 22:36 IST
इलियाना डिक्रूज ने...
Image Source : INSTAGRAM इलियाना डिक्रूज ने खुद काटे अपने बाल

मुंबई: कोरोना के कहर की वजह से राष्ट्रव्यापी तालाबंदी में ब्यूटी पार्लर बंद होने के चलते अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज को अपने बाल खुद ही काटने पड़े। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपने नए हेयरकट को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "तो मैंने अपने बाल काट डाले।"

अपनी एक दूसरी तस्वीर में इलियाना कैमरे की ओर देखते हुए मुस्कुराती नजर आ रही हैं।

उन्होंने आगे लिखा, "पिछली बार के मुकाबले यह उतना भी बुरा नहीं है, जब मैं करीब सात साल की थी और ऐसा मैंने अपनी गुड़ियों पर किया है। हैशटैगक्वॉरेंटाइनलाइफ।"

अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में इलियाना, अभिषेक बच्चन के साथ अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म 'द बिग बुल' में काम करती दिखेंगी।

यह फिल्म कथित तौर पर देश के सुरक्षा घोटाले पर आधारित है। यह फिल्म 23 अक्टूबर को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement